इन्दौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली तो लागू हो गई, लेकिन पुलिस सिस्टम में अभी भी कोई बदलाव नही हुए हैं. जिसका खुलासा खुद पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारि मिश्र ने किया. वहीं कमिश्रर ने पिछले दिनों थाना प्रभारियों की रात्रि कालीन गश्त को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की. जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि कई थाना प्रभारी नदारद रहते हैं. फिलहाल ऐसे थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
चार थाना प्रभारियों को नोटिस जारी: पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर हरि नारयण चारि मिश्र ने तीन सप्ताह जांच की, जिसमें रात्रि कालीन गश्त को लेकर अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई. रात्रि गश्त से नदारद रहने वाले चार थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब ऐसे थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. शहर के सभी थानों में रात्रि दस और 12 बजे के बाद बदली होती है और रात्रि गश्त वाले अफसर ड्यूटी पर मुस्तेद हो जाते हैं.
ड्यूटी से नदारद रहते हैं अफसर: रात के वक्त में चोरी, नकाबजनी जैसे गम्भीर अपराधों की संख्या अधिक होती है. ऐसी अप्रिय घटनाओं को टालने और उनसे निपटने के लिए रात ने ड्यूटी पर रहने वाले अफसरों की सक्रियता की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है. लेकिन यह देखने में आता रहा है कि अक्सर विभिन्न इलाकों के लोग यह शिकायत करते हैं कि उनके मोहल्ले में रात्रि गश्त नहीं होती है. इससे स्पष्ट होता है कि रात्रि गश्त पर निकलने वाले अफसर आराम फरमाते हैं. जिसके कारण यदि क्षेत्र में कोई विवाद होता है, तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
रात्रि गश्त में सोते नजर आए थे पुलिसकर्मी: पिछले दिनों इन्दौर के राजेन्द्र थाना क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मी एक फैक्ट्री में सोते नजर आए थे और उनका वीडियो वायरल हुआ. इससे पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए जब महिला अधिकारी ने सोते हुए पुलिसकर्मी को पकड़ा था. इसकी जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला अफसर से नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था. बहरहाल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों को यह शंका भी हुई थी, कि इलाके में रात के वक्त बढ़ रहे अपराध के जिम्मेदार पीछे सुस्त पड़े थाना प्रभारी तो नहीं है. अतः पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में एक टीम गठित की और थाना प्रभारियों की मॉनिटर की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ.