ETV Bharat / city

इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 19 आरोपियों को किया गया जिलाबदर - इंदौर में 19 आरोपियों को किया गया जिलाबदर

मध्य प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है. इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है. ये आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. हाल ही में इंदौर पुलिस ने 17 सौ से ज्यादा गुंडे और बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी.

Indore Police took big action
इंदौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:09 PM IST

इंदौर। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के तकरीबन 19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है., जोकि अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं जिन आरोपियों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है, उन पर तकरीबन आठ से 10 अपराध दर्ज है और वह लगातार शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए थे.

19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई: अब तक शहर में बदमाशों को जिलाबदर करने का अधिकार कलेक्टर के पास होते था, पुलिस उनका प्रस्ताव बनाकर भेजती थी. लेकिन इसके चलते यह प्रोसेस लंबा हो जाता था, लेकिन पुलिस कमिश्नर सिस्टम जब से लागू हुआ है, यह अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास आ चुके हैं. इसी के चलते पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हुए चार माह हो चुके हैं और इस सिस्टम के लागू होते ही पुलिस के पास विभिन्न तरह के आदेश भी आ चुके हैं. जिसमें जिलाबदर और अन्य अधिकार शामिल है, बता दें कि बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं पुलिस कमिश्नर जिला बदर की कार्रवाई कर रहे हैं. जिन 19 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की है, उन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज थे.

सीधी: पत्रकारों की अर्धनग्न फोटो मामले में एसपी का बयान, दोनों थाना प्रभारी को किया गया निलंबित, जांच जारी

कई और अपराधी चिन्हित: चंदन नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश मुख्तियार उर्फ फंटी पर भी जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. मुख्तियार चंदन नगर थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उसे 6 माह के लिए जिलाबदर किया है. वह क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय था. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा और भी कई बदमाशों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

इंदौर पुलिस की 17 सौ से अधिक गुंडे पर कार्रवाई: मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. अभी पिछले दिनों ही इंदौर पुलिस ने देर रात अभियान चलाते हुए तकरीबन 17 सौ से अधिक गुंडे और बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. वहीं आने वाले दिनों में भी पुलिस के द्वारा इसी तरह से गुंडे और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

इंदौर। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के तकरीबन 19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है., जोकि अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं जिन आरोपियों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है, उन पर तकरीबन आठ से 10 अपराध दर्ज है और वह लगातार शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए थे.

19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई: अब तक शहर में बदमाशों को जिलाबदर करने का अधिकार कलेक्टर के पास होते था, पुलिस उनका प्रस्ताव बनाकर भेजती थी. लेकिन इसके चलते यह प्रोसेस लंबा हो जाता था, लेकिन पुलिस कमिश्नर सिस्टम जब से लागू हुआ है, यह अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास आ चुके हैं. इसी के चलते पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हुए चार माह हो चुके हैं और इस सिस्टम के लागू होते ही पुलिस के पास विभिन्न तरह के आदेश भी आ चुके हैं. जिसमें जिलाबदर और अन्य अधिकार शामिल है, बता दें कि बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं पुलिस कमिश्नर जिला बदर की कार्रवाई कर रहे हैं. जिन 19 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की है, उन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज थे.

सीधी: पत्रकारों की अर्धनग्न फोटो मामले में एसपी का बयान, दोनों थाना प्रभारी को किया गया निलंबित, जांच जारी

कई और अपराधी चिन्हित: चंदन नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश मुख्तियार उर्फ फंटी पर भी जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. मुख्तियार चंदन नगर थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उसे 6 माह के लिए जिलाबदर किया है. वह क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय था. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा और भी कई बदमाशों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

इंदौर पुलिस की 17 सौ से अधिक गुंडे पर कार्रवाई: मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. अभी पिछले दिनों ही इंदौर पुलिस ने देर रात अभियान चलाते हुए तकरीबन 17 सौ से अधिक गुंडे और बदमाशों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. वहीं आने वाले दिनों में भी पुलिस के द्वारा इसी तरह से गुंडे और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.