इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने 34 बटालियन में पदस्थ आरक्षक ईश्वर सिंह योगी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरक्षक ने नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी. शिकायत पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये आरक्षक को दिए, वैसे ही टीम ने रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे लोकायुक्त ऑफिस लेकर गए और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरक्षक 34वीं बटालियन में आरक्षक है और कोतवाली कंपनी इन्दौर में पदस्थ है.
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा: इंदौर लोकायुक्त लगातार रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते मंगलवार को 34वीं बटालियन में धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा. इन्दौर के अरण्य नगर में रहने वाले योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि, आरक्षक ईश्वर सिंह योगी ने यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार की नौकरी लगाने के नाम पर 800000 रुपए की मांग की थी. जहां फरियादी से उनका सौदा तय हो गया था और पहली डेढ़ लाख की किस्त आज पोलोग्राउंड पर देना तय हुआ था और बाकी रुपये दो किस्तों में देना तय हुआ था.
आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई: इंदौर लोकायुक्त डीएसपी, प्रवीण सिंह बघेल का कहना है कि, फिलहाल पूरे मामले में लोकायुक्त काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पूरे मामले में आरक्षक के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर कार्रवाई करने की बात कही है.