इंदौर। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाने वाली भाजपा अब उद्धव सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है, इसी के तहत आज इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र की पूर्व सरकार (उद्धव सरकार) को स्पीड ब्रेकर वाली भ्रष्ट सरकार करार दिया है.(Scindia Indore Visit) (Jyotiraditya Scindia slams on uddhav government)
महाराष्ट्र को विकास की ओर अग्रसर करेगी शिंदे सरकार: आज नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए इंदौर पहुंचे सिंधिया ने कहा "महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की सरकार चल रही थी, सत्ता के खेल की सरकार चल रही थी, जो 3 गुटों में बटी हुई थी." सिंधिया ने सरकार बनाने में उद्धव ठाकरे के रोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मराठा होने के नाते शिंदे ने सही कदम उठाया, अब एक विचारधारा के पक्ष में प्रगति और विकास के पथ के पक्ष में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी एक संगम बनाकर दोबारा महाराष्ट्र को प्रगति और विकास की ओर अग्रसर करेगी." एकनाथ शिंदे ने वास्तविक तौर पर स्वर्गीय आदरणीय बालासाहेब जी के पद चिन्हों पर चलकर दोबारा विकास प्रगति और विचारधारा के संगम को पिरोने की कोशिश की है, भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र में एक सेवा की सरकार साबित होंगी."
उदयपुर हत्याकांड पर दी प्रतिक्रिया: उदयपुर की घटना पर सिंधिया ने कहा "जो घटना राजस्थान में घटी यह भी प्रश्नचिन्ह उठाता है, किस तरह की सरकार राजस्थान में चल रही है. न जनता की सेवा हो पाती है, न जनता की सुरक्षा हो पाती है. मैं तो यही आशा करता हूं, ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि यह इंसानियत और मानवता के ऊपर धब्बा है, ऐसी घटना हमारे देश में नहीं होना चाहिए."