इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एसपी के पोते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह कर्ज से परेशान था. ऑनलाइन गेम में उस पर कर्ज हो गया था. लसूडिया पुलिस ने बताया कि अमित पिता योगेश सिंह चौहान का शव फंदे पर लटका मिला था. बताया जा रहा है कि वह ऑर्डर पर वीडियोग्राफी करता था.
एसपी के पोते ने की आत्महत्या: इंदौर में पीटीएस एसपी रहे सतेंद्र सिंह चौहान रिश्ते में उसके दादा लगते हैं. शनिवार उसने गर्लफ्रेंड के साथ खाना खाया और फिर दोस्तों से फोन पर बात की. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिजन का कहना है कि वह ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलने का आदि था. मोबाइल गेम में उस पर कई लोगों का कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसे लोग धमकाते थे. शनिवार भी उसके पास धमकीभरा मैसेज आया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया.
Ujjain Crime News: एएनएम ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल के अधिकारी पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल लसूडिया पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और पूरे मामले में परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. वहीं लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.