ETV Bharat / city

इंदौर का पॉश कैंपस बना अय्याशी का अड्डा: युवक-युवतियों की अश्लील हरकतों से रहवासी परेशान - इंदौर न्यूज

इंदौर के पॉश टाउनशिप आनंद वन फेस-2 लवर्स पॉइंट और अय्याशी का अड्डा बन गया है. यहां रात होते ही युवाओं का डेरा लग जाता है. खुलेआम शराब पीना आम हो गया है. कपल्स यहां अश्लील हरकतें करते हैं. वहीं रहवासियों की शिकायत करने के बाद भी पुलिस का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. (indore posh colony lovers point) (closed campus den of illegal activities) (Indore Housing Society News)

Indore Housing Society News
प्रेमियों का अड्डा बना इंदौर पॉश कैंपस
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:04 PM IST

इंदौर। विकास प्राधिकरण की सबसे महंगी और पॉश टाउनशिप तिलक नगर थाना क्षेत्र अय्याशी का अड्डा बनकर रह गया है. यहां पर रात होते ही बाइक सवार युवक और युवती निकलकर जमकर हंगामा करते हैं. इसकी शिकायत क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस को भी की है, लेकिन उसके बाद भी देर रात युवक और युवतियों का हंगामा क्षेत्र में जारी है. आनंद वन फेस-2 लवर्स पॉइंट और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गया है. यहां रात होते ही युवक युवतियां गाड़ी से आते हैं और बर्थडे के नाम पर जमकर हंगामा करते हैं. युवक-युवतियां सारी हदों को पार कर यहां पर विभिन्न तरह की अश्लील हरकतें भी करते हैं. इसकी वजह से आसपास के रहने वाले रहवासियों के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है.

प्रेमियों का अड्डा बना इंदौर का पॉश कॉलोनी कैंपस

करोड़ों की जगह बनी लवर्स पॉइंट: रहवासियों का कहना है कि, करोड़ों रुपए के फ्लैट लवर्स पॉइंट का नजारा देखने के लिए नहीं खरीदे थे. कमर्शियल क्षेत्र और पास ही 56 दुकान जैसा फूड जोन होने से यह अब युवाओं की पार्टियों का ठिकाना बन गया है. यहां लड़के-लड़कियां ड्रग्स और शराब पीते हैं. देर रात तक अश्लील हरकतें करते हैं. इतना ही नहीं यदि कोई रहवासी इस दौरान आपत्ति लेता है, तो उसके साथ मारपीट तक कर दी जाती है. क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की लेकिन पुलिस भी सिर्फ राउंड लगाकर वहां से निकल जाती है. पुलिस किसी तरह की कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है. जिससे माहौल खराब हो रहा है, लेकिन पुलिस का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. रहवासियों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी की है. (indore posh colony lovers point) (closed campus den of illegal activities) (Indore Housing Society News)

इंदौर। विकास प्राधिकरण की सबसे महंगी और पॉश टाउनशिप तिलक नगर थाना क्षेत्र अय्याशी का अड्डा बनकर रह गया है. यहां पर रात होते ही बाइक सवार युवक और युवती निकलकर जमकर हंगामा करते हैं. इसकी शिकायत क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस को भी की है, लेकिन उसके बाद भी देर रात युवक और युवतियों का हंगामा क्षेत्र में जारी है. आनंद वन फेस-2 लवर्स पॉइंट और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गया है. यहां रात होते ही युवक युवतियां गाड़ी से आते हैं और बर्थडे के नाम पर जमकर हंगामा करते हैं. युवक-युवतियां सारी हदों को पार कर यहां पर विभिन्न तरह की अश्लील हरकतें भी करते हैं. इसकी वजह से आसपास के रहने वाले रहवासियों के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है.

प्रेमियों का अड्डा बना इंदौर का पॉश कॉलोनी कैंपस

करोड़ों की जगह बनी लवर्स पॉइंट: रहवासियों का कहना है कि, करोड़ों रुपए के फ्लैट लवर्स पॉइंट का नजारा देखने के लिए नहीं खरीदे थे. कमर्शियल क्षेत्र और पास ही 56 दुकान जैसा फूड जोन होने से यह अब युवाओं की पार्टियों का ठिकाना बन गया है. यहां लड़के-लड़कियां ड्रग्स और शराब पीते हैं. देर रात तक अश्लील हरकतें करते हैं. इतना ही नहीं यदि कोई रहवासी इस दौरान आपत्ति लेता है, तो उसके साथ मारपीट तक कर दी जाती है. क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की लेकिन पुलिस भी सिर्फ राउंड लगाकर वहां से निकल जाती है. पुलिस किसी तरह की कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है. जिससे माहौल खराब हो रहा है, लेकिन पुलिस का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. रहवासियों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी की है. (indore posh colony lovers point) (closed campus den of illegal activities) (Indore Housing Society News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.