ETV Bharat / city

MP का पहला ऑटो एक्सपो, 3 दिन तक सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला, ऑटोमोबाइल हब बनेगा इंदौर

राज्य सरकार का प्लान इंदौर और पीतमपुर इलाके को ऑटोमोबाइल हब के रूप में डेवलप करने का है. इसलिए यहां प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियों को निमंत्रण भेजा गया है.

indore auto expo
सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:02 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी और सेंट्रल इंडिया के बिजनेस हब के रूप में उभरता इंदौर अब ऑटोमोबाइल हब के रूप में स्थापित होने जा रहा है. राज्य सरकार का प्लान इंदौर और पीतमपुर इलाके को ऑटोमोबाइल हब के रूप में डेवलप करने का है. इसलिए यहां प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियों को यहां निवेश करने और बिजनेस शुरू करने का निमंत्रण दिया है.

सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला

कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर और पीथमपुर को देश का पहला ऑटोमोबाइल हब बनाने की पहल की गई है. इसके लिए यहां 28, 29. 30 अप्रैल को ऑटो एक्सपो आयोजित किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो में टू व्हीलर और फोर व्हीलर समेत, गैस और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली 900 कंपनियों को शामिल होने का न्योता दिया गया है. कंपनियों से यहां अपना उद्योग स्थापित करने और निवेश करने को लेकर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के रिप्रेंजेनटेटिव्स से सीधे संवाद करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार का उद्योग विभाग विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी नीति एवं निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा. प्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों और सरकार के बीच एक विश्वास का माहौल बन सके इसके लिए b2b (बिजनेस-टू-बिजनेस और b2c (बिजनेस-टू-कंज्यूमर्स) मीटिंग भी आयोजन की जाएंगी.

indore auto expo
सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला


एक्सपो से बनेगा औद्योगिक माहौल: कोरोना काल के बाद प्रदेश में जो व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हुई हैं उसके बाद से कोई बड़ी कंपनी यहां निवेश के लिए यहां नहीं आई है. ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के नए सेगमेंट में जो कंपनियां निवेश करना चाहती हैं उनको निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में मध्य प्रदेश लाया जाए. यही वजह है कि शिवराज सरकार अपनी तरह के इस पहले आयोजन में उद्योगपतियों को बुलाकर उनसे निवेश एवं उद्योगों की स्थापना को लेकर सीधा संवाद करेगी. इस दौरान संबंधित कंपनियों को जमीन आवंटन की लैंड पूल योजना के साथ सरकार और उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. एक्सपो के जरिए सरकार का बड़ा प्रयास यही होगा कि बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां इंदौर-पीथमपुर के साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार हों.

सुपर कॉरिडोर पर लगेगी प्रदर्शनी: आयोजन के दौरान राज्य सरकार का उद्योग विभाग सुपर कॉरिडोर पर एक ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी भी लगाएगा. इसके अलावा कंपनी प्रतिनिधियों के साथ कई सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा पीतमपुर में बने देश के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक, नेट्रिक्स पर बाइक और कार रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान कई बड़ी कंपनियां अपने वाहनों की टेस्टिंग भी कर सकती हैं.


पहले से तैयार हो रहे हैं कई ऑटो मोबाइल्स कंपनियों के पार्ट: इंदौर के पास पीथमपुर करीब एक दशक से प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर का केंद्र है. यहां पहले से ही आईशर, फोर्स मोटर्स, टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां वाहनों के पार्ट्स और वाहन तैयार करती हैं. अब जबकिऑटोमोबाइल सेक्टर में सीएनजी और बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का अपग्रेडेशन हो रहा है. ऐसे में कई बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में निवेश करना चाहती हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार इन कंपनियों को मध्य प्रदेश में उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम सुविधाएं देने को तैयार है, ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके.

इंदौर में मौजूद हैं बिजनेस करने की तमाम सुविधाएं: इंदौर देश के मध्य में स्थित है. यहां से रेल, एयर कार्गो जैसी सुविधाएं देश के अधिकांश शहरों के लिए मौजूद हैं. इंदौर से सीमा भी दूसरे राज्यों से जुड़ी हुई है ,लिहाजा यहां से देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए यहां से बस, ट्रक, ट्रेन या प्लेन के जरिए 12 से 24 घंटे के सफर में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में वेयर हाउस और लॉजिस्टिक भी उपलब्ध हैं. बिजनेसे स्टार्ट करने के लिए सबसे जरूरी लेबर और जरूरत के मुताबिक का मेन पावर भी मौजूद है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां इंदौर में पहले से ही अपनी यूनिट चला रही हैं. इन तमाम सुविधाओं को देखते हुए राज्य सरकार को भी उम्मीद है कि प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो के आयोजन के बाद यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश करने को तैयार होंगी.

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी और सेंट्रल इंडिया के बिजनेस हब के रूप में उभरता इंदौर अब ऑटोमोबाइल हब के रूप में स्थापित होने जा रहा है. राज्य सरकार का प्लान इंदौर और पीतमपुर इलाके को ऑटोमोबाइल हब के रूप में डेवलप करने का है. इसलिए यहां प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियों को यहां निवेश करने और बिजनेस शुरू करने का निमंत्रण दिया है.

सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला

कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर और पीथमपुर को देश का पहला ऑटोमोबाइल हब बनाने की पहल की गई है. इसके लिए यहां 28, 29. 30 अप्रैल को ऑटो एक्सपो आयोजित किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो में टू व्हीलर और फोर व्हीलर समेत, गैस और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली 900 कंपनियों को शामिल होने का न्योता दिया गया है. कंपनियों से यहां अपना उद्योग स्थापित करने और निवेश करने को लेकर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के रिप्रेंजेनटेटिव्स से सीधे संवाद करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार का उद्योग विभाग विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी नीति एवं निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा. प्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों और सरकार के बीच एक विश्वास का माहौल बन सके इसके लिए b2b (बिजनेस-टू-बिजनेस और b2c (बिजनेस-टू-कंज्यूमर्स) मीटिंग भी आयोजन की जाएंगी.

indore auto expo
सुपर कॉरिडोर पर लगेगा महंगी कारों का मेला


एक्सपो से बनेगा औद्योगिक माहौल: कोरोना काल के बाद प्रदेश में जो व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हुई हैं उसके बाद से कोई बड़ी कंपनी यहां निवेश के लिए यहां नहीं आई है. ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के नए सेगमेंट में जो कंपनियां निवेश करना चाहती हैं उनको निवेश के डेस्टिनेशन के रूप में मध्य प्रदेश लाया जाए. यही वजह है कि शिवराज सरकार अपनी तरह के इस पहले आयोजन में उद्योगपतियों को बुलाकर उनसे निवेश एवं उद्योगों की स्थापना को लेकर सीधा संवाद करेगी. इस दौरान संबंधित कंपनियों को जमीन आवंटन की लैंड पूल योजना के साथ सरकार और उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. एक्सपो के जरिए सरकार का बड़ा प्रयास यही होगा कि बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां इंदौर-पीथमपुर के साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार हों.

सुपर कॉरिडोर पर लगेगी प्रदर्शनी: आयोजन के दौरान राज्य सरकार का उद्योग विभाग सुपर कॉरिडोर पर एक ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी भी लगाएगा. इसके अलावा कंपनी प्रतिनिधियों के साथ कई सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा पीतमपुर में बने देश के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक, नेट्रिक्स पर बाइक और कार रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान कई बड़ी कंपनियां अपने वाहनों की टेस्टिंग भी कर सकती हैं.


पहले से तैयार हो रहे हैं कई ऑटो मोबाइल्स कंपनियों के पार्ट: इंदौर के पास पीथमपुर करीब एक दशक से प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर का केंद्र है. यहां पहले से ही आईशर, फोर्स मोटर्स, टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां वाहनों के पार्ट्स और वाहन तैयार करती हैं. अब जबकिऑटोमोबाइल सेक्टर में सीएनजी और बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का अपग्रेडेशन हो रहा है. ऐसे में कई बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में निवेश करना चाहती हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार इन कंपनियों को मध्य प्रदेश में उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम सुविधाएं देने को तैयार है, ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके.

इंदौर में मौजूद हैं बिजनेस करने की तमाम सुविधाएं: इंदौर देश के मध्य में स्थित है. यहां से रेल, एयर कार्गो जैसी सुविधाएं देश के अधिकांश शहरों के लिए मौजूद हैं. इंदौर से सीमा भी दूसरे राज्यों से जुड़ी हुई है ,लिहाजा यहां से देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए यहां से बस, ट्रक, ट्रेन या प्लेन के जरिए 12 से 24 घंटे के सफर में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में वेयर हाउस और लॉजिस्टिक भी उपलब्ध हैं. बिजनेसे स्टार्ट करने के लिए सबसे जरूरी लेबर और जरूरत के मुताबिक का मेन पावर भी मौजूद है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां इंदौर में पहले से ही अपनी यूनिट चला रही हैं. इन तमाम सुविधाओं को देखते हुए राज्य सरकार को भी उम्मीद है कि प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो के आयोजन के बाद यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश करने को तैयार होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.