इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने ही घर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि एक युवक सोशल मीडिया पर उसे परेशान कर रहा था. युवक से तंग आकर ही लड़की ने खौफनाक कदम उठाया है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
घटना के वक्त घर में अकेली थी लड़की: मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिजन काम पर गए थे. वहीं छोटी बहन कोचिंग गई हुई थी. शाम को परिजन घर आए तो लड़की को फांसी के फंदे पर झूलते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल फोन जब्त किया है.
भोपाल में हत्या के बाद आत्महत्या, मां ने पहले बेटी को फंदे पर चढ़ाया फिर खुद भी की आत्महत्या
युवक पर प्रताड़ित करने के आरोप: परिजनों का आरोप है कि राजू नामक युवक उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. (Suicide cases increase in Indore)
(Indore Crime News) (Minor girl committed suicide by hanging) (Minor hanged in Indore)