इंदौर। कोरोना वायरस की वजह से जैसे दुनिया एक जगह थम गई है. दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन किया गया है. मध्य प्रदेश के भी सभी बड़े शहर जहां हर वक्त शोरगुल रहता था. आज वे खामोश हैं. इंदौर में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर वरपाया है. इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर जहां कभी सबसे ज्यादा उड़ाने आती थीं आज वहां सन्नाटा पसरा है. फिलहाल इस एयरपोर्ट पर केवल आर्मी के विमान ही नजर आ रहे हैं जो मरीजों को लाने का काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच प्रदेश का सबसे व्यस्त रहने वाला एयरपोर्ट वीरान है. इंदौर के देवी अहिल्या बाई विमानतल की तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह यहां पर सन्नाटा पसरा है.
इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे अंतिम विमान एक कार्गो विमान था जिसमें आवश्यक सहायता राशि भेजी गई थी. इसके बाद सेना के एक विमान के द्वारा इंदौर से लखनऊ मरीज को ले जाया गया.
तब से लेकर अभी तक एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद है और किसी भी विमान की आवाजाही दिखाई नहीं दे रही, इंदौर एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 90 विमानों का आना जाना होता था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इनकी उड़ान थम गई है.