इंदौर। रेजीडेंसी एरिया में एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. मामला संयोगितागंज थाना एरिया का है. सुबह रेजीडेंसी एरिया में एक निर्माणाधीन क्षेत्र में रेत से भरा हुआ डंपर आया था. कच्ची सड़क होने के कारण वो धंस गया. इससे वो पलट गया. इसकी चपेट में पिता-पुत्र आ गए. दोनों की रेत में दबने से मौत हो गई.
रेत में दफन हुए पिता-पुत्र
पुलिस के अनुसार, संयोगीतागंज थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था. बात सुबह की है. रेत से भरे डंपर को खाली करवाने के लिए ठेकेदार अपने 12 साल के बेटे के साथ पहुंचा था. रेत से भरा डंपर निर्माण कार्य के पास एक चेंबर में फंस गया और पलट गया. डंपर के पलटने से पीछे खड़े पिता और पुत्र उसके नीचे दब गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब एक घंटे के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंदौर में डबल मर्डर से सनसनी: 2 युवकों की चाकू से गोदकर हत्या, पत्नी का कत्ल करने के बाद पति ने दी जान!
इंदौर में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. रेजीडेंसी एरिया में कई बड़े अधिकारी रहते हैं. बताया जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर ये डंपर यहां आ रहा था. पॉश एरिया में इस तरह की लापरवाही पर भी सवाल खड़े होते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.