ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 13 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि : आज आपका दिन मध्यम फलदायक है. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. आप शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे. लव-लाइफ में किसी बात को लेकर जिद्दी ना बनें. लव-बर्ड्स के लिए दिन सामान्य बना रहेगा.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि : आप किसी भी काम को कॉन्फिडेंस के साथ करें. लव लाइफ में आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय अच्छा है.
मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा और लाभदायक होगा.फ्रेंड्स लव-पार्टनर रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आज मन चंचल होने की वजह से विचारों में जल्दी-जल्दी परिवर्तन आएगा. नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है. आनंद-उल्लास और भाग्यवृद्धि का दिन है.
कर्क राशि: आज का दिन मध्यम फलदायक है. लव-बर्ड्स के मन में किसी बात की चिंता रहेगी और गिल्टी फील करेंगे. जो भी काम करेंगे उसमें आपको संतोष नहीं मिलेगा. आंख में परेशानी होने की आशंका रहेगी. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है. आपका मानसिक व्यवहार नकारात्मक रहेगा. किसी भी प्रकार के अनैतिक काम से आज दूर ही रहें.
सिंह राशि: आज लव-लाइफ में आत्मविश्वास के साथ निर्णय ले सकेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपके काम करने के तरीकों की प्रशंसा करेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में रुडनेस रहेगी. इस पर अंकुश रखें. लव-लाइफ में संतुष्टि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि
कन्या राशि: शारीरिक और मानसिक चिंता में रहेंगे. इगो के कारण फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. दांपत्यजीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब होगा. इस दौरान आपको बाहर जाने या खाने से बचना चाहिए. आज ज्यादातर समय मौन रहें और धैर्य के साथ दिन गुजारें.
तुला राशि : आपका आज का दिन शुभफलदायक है. मित्रों के साथ घूमने जाने का आनंद मिलेगा. लव-लाइफ में खुशी का वातावरण रहेगा. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. दांपत्यजीवन में उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि : लव-लाइफ में आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. गृहस्थजीवन में आनंद और संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
धनु राशि : आज लव-बर्ड्स को यात्रा टालना हित में रहेगा. आज आपके शरीर में थकान रहेगी. स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा. मन में व्याकुलता रहेगी. लव-लाइफ में सफलता प्राप्ति के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. अपने काम से काम रखकर विवादों को टाल सकेंगे.
ये भी पढ़ें : आज बुधवार के दिन ऐसे मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद
मकर राशि : लव-लाइफ में परिस्थिति आपके अनुकूल होगी. लव-बर्ड्स खान-पान एवं घूमने-फिरने में ध्यान रखें. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ थोड़ा मतभेद भी रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है. नेगेटिव विचारों को अपने से दूर रखें. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें.
कुंभ राशि : आज खरीदारी और डेट पर जाने का प्लान बन सकता है. अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. नए वस्त्र पहनने का अवसर आपको मिलेगा. परिजनों के साथ सुखपूर्वक समय गुजारेंगे. हालांकि समय का सदुपयोग करें. स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा. लव-लाइफ में अपने स्वीटहार्ट की बातों को भी महत्व दें.
मीन राशि : आज का दिन शुभफलदायक है. आप में मनोबल और कॉन्फिडेंस अधिक रहेगा.अपने काम को उत्साह से जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. परिवार का वातावरण भी शांतिपूर्ण रहेगा. वाणी पर संयम रखें. आज लव-बर्ड्स को सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा. महिलाएं सुखद बातचीत में व्यस्त रहेंगी.
ये भी पढ़ें : अलबेले भगवान की प्रतिमा ने सैकड़ों साल बाद स्वयं छोड़ा अपना चोला