ETV Bharat / city

लॉकडाउन खुलते ही तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका, इंदौर प्रशासन अलर्ट - Indore Collector Manish Singh

लॉकडाउन पर भारत सरकार ने देश के सभी रेड जोन, ऑरेंज जोन के शहरों को अलर्ट किया है, जिसके लिए इंदौर में सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

Corona will spread after lockdown in indore
लॉकडाउन हुआ खत्म तो तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:44 AM IST

इंदौर। देशभर में जारी लॉकडाउन के खुलते ही जून-जुलाई में फिर करोना के तेजी से फैलने की आशंका है. यही वजह है कि भारत सरकार ने देश के सभी रेड जोन, ऑरेंज जोन के शहरों को अलर्ट किया है. हालांकि मई में लॉकडाउन नहीं खुलेगा लेकिन आगामी दिनों में संक्रमण को रोकने की व्यापक योजना तैयार कर ली गई है. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सरकार का अनुमान है कि जून-जुलाई में एक बार फिर कोरोना का स्पाइक आएगा. इसे देखते हुए हम एमवाय और सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 1400 बेड की व्यवस्था कर रहे हैं.

लॉकडाउन हुआ खत्म तो तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका

पूरी तरह से तैयार है इंदौर

मनीष सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर यानि ट्रिपल सी में 80 पर्सेंट लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है उन्हें होम आइसोलेशन में रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से इंदौर की जनता मदद कर रही है, इससे कोरोना की चेन ब्रेक करने में बहुत मदद मिल रही है. उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर में इसका ज्यादा असर नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि 17 मई के बाद आम लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. एक दम से लोग निकलेंगे तो जो चीजें अभी कंट्रोल में हैं और बची हुई हैं उनके बिगड़न की आशंका है.

हॉट स्पॉट बना हुआ है इंदौर

बता दें कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2016 पहुंच गई है. अब तक यहां इससे 92 लोगों की मौत हो चुकी है और 926 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सोमवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है. 81 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 2000 पार हो गई. दो मौत की पुष्टि के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 92 तक पहुंच गई.

इंदौर। देशभर में जारी लॉकडाउन के खुलते ही जून-जुलाई में फिर करोना के तेजी से फैलने की आशंका है. यही वजह है कि भारत सरकार ने देश के सभी रेड जोन, ऑरेंज जोन के शहरों को अलर्ट किया है. हालांकि मई में लॉकडाउन नहीं खुलेगा लेकिन आगामी दिनों में संक्रमण को रोकने की व्यापक योजना तैयार कर ली गई है. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सरकार का अनुमान है कि जून-जुलाई में एक बार फिर कोरोना का स्पाइक आएगा. इसे देखते हुए हम एमवाय और सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 1400 बेड की व्यवस्था कर रहे हैं.

लॉकडाउन हुआ खत्म तो तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका

पूरी तरह से तैयार है इंदौर

मनीष सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर यानि ट्रिपल सी में 80 पर्सेंट लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है उन्हें होम आइसोलेशन में रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से इंदौर की जनता मदद कर रही है, इससे कोरोना की चेन ब्रेक करने में बहुत मदद मिल रही है. उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर में इसका ज्यादा असर नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि 17 मई के बाद आम लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. एक दम से लोग निकलेंगे तो जो चीजें अभी कंट्रोल में हैं और बची हुई हैं उनके बिगड़न की आशंका है.

हॉट स्पॉट बना हुआ है इंदौर

बता दें कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2016 पहुंच गई है. अब तक यहां इससे 92 लोगों की मौत हो चुकी है और 926 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सोमवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है. 81 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 2000 पार हो गई. दो मौत की पुष्टि के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 92 तक पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.