इंदौर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे तापमान ने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भी पसीना निकाल दिया है. चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रत्याशियों को इसी तपती धूप में जनसंपर्क करना पड़ रहा है. जहां आम जनता धूप में निकलने से बच रही है वहीं प्रत्याशियों को जनसंपर्क करने जनता के घरों के अंदर जाना पड़ रहा है. चुनाव पर गर्मी के असर के चलते जनसंपर्क सुबह और शाम के समय किया जा रहा है.
इंदौर में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. लेकिन गर्मी का असर प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर भी दिखाई देने लगा है. तेज गर्मी के कारण प्रत्याशियों के साथ चलने वाले कार्यकर्ताओं में कमी आई है. गर्मी के इस प्रकोप के कारण जहां डॉक्टरों ने भी धूप से बचने की सलाह दी है वहीं चुनाव में जनसंपर्क के लिए अत्यधिक कम समय बचे होने के कारण प्रत्याशियों को आम जनता के बीच कड़ी धूप में जाना पड़ रहा है.
इसी गर्मी में इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है. गर्मी में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि चाहे जितनी भी गर्मी हो इसके बाद भी कार्यकर्ताओं में जोश में है. इस गर्मी में भी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कार्य कर रहे है और बीजेपी को जिताने में जुटे हैं.