ETV Bharat / city

AAP in Gwalior: सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को बताया MLA किडनैपिंग गैंग, ED को बताया बीजेपी का कार्यालय - मध्य प्रदेश ग्वालियर से आम आदमी पार्टी की शुरुआत

संजय सिंह नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि आज ईडी भाजपा का कार्यालय बन गई है. साथ ही उन्होंने उदयपुर की घटना को लेकर भी भाजपा पर वार किया.

Sanjay Singh told BJP MLA kidnapping gang
संजय सिंह ने बीजेपी विधायक को बताया अपहरण गैंग
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:42 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारियां जोरों शोरों पर है. आए दिन पार्टियों के कार्यकर्ता रोड शो कर रहे हैं. निकाय चुनाव में ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ 'आप पार्टी' भी लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि रविवार को 'आप पार्टी' की तरफ से राज्यसभा सदस्य और सांसद संजय सिंह ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की. सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते. वादे तो अक्सर टूट जाते हैं, लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की गारंटी देते हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए अडानी, अंबानी और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को जिम्मेदार ठहराया.

महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस पर सासंद का वार:

बीजेपी एक एमएलए किडनैपिंग गैंग बन चुकी है, और उसका काम यह है कि जैसे हमारी ट्रेनों में जहर खुरानी का काम चलता है, वैसे ही यह पूरे देश में जहरखुरानी का गिरोह चला रहे हैं. नफरत का बीज फैला रहे हैं. महाराष्ट्र की घटना लोकतंत्र के ऊपर एक बड़ा हमला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में ईडी का उपयोग किया जा रहा है, वह बहुत बड़ी चिंता का विषय है .ईडी भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बन चुकी है. देश में हजार करोड़ रुपए विजय माल्या, नीरव मोदी, नितिन संदेशा, ललित मोदी बाकी और लोग देश का पैसा लूट कर भाग गए. इसको लेकर ईडी ने अभी तक क्या किया?

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक Update : टीआरएस और कांग्रेस के वंशवाद पर पार्टी का तीखा प्रहार

बीजेपी पर आप नेता का वार: उदयपुर हत्या कांड के मामले में भी बीजेपी पर जुबानी वार करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि रियाज नाम के आरोपी का जो चेहरा सामने आया है, वह बीजेपी से ताल्लुक रखता है. कन्हैया लाल की हत्या का जिम्मेदार बीजेपी से जुड़ा है. उसके फोटो बीजेपी के नेताओं के साथ सामने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया लाल की हत्या में शामिल क्यों हुए इसका जवाब देना होगा. इस सब का जवाब बीजेपी को देना चाहिए.

एमपी के ग्वालियर से 'आप' की शुरुआत: सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के भविष्य और चुनाव में जीत की संभावनाओं पर कहा कि आप पार्टी की जीत के प्रति शुरू से ही सभी राजनीतिक दल पीछे पड़े हैं. इसके बाद भी दिल्ली में आप की दो बार सरकार बनी, पंजाब में विपक्ष के रहने के बावजूद आप ने वहां भी अपना परचम लहराया. अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर से नगरीय निकाय चुनाव में 'आप' अपनी शुरुआत कर रही है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारियां जोरों शोरों पर है. आए दिन पार्टियों के कार्यकर्ता रोड शो कर रहे हैं. निकाय चुनाव में ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ 'आप पार्टी' भी लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि रविवार को 'आप पार्टी' की तरफ से राज्यसभा सदस्य और सांसद संजय सिंह ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की. सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते. वादे तो अक्सर टूट जाते हैं, लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की गारंटी देते हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए अडानी, अंबानी और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को जिम्मेदार ठहराया.

महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस पर सासंद का वार:

बीजेपी एक एमएलए किडनैपिंग गैंग बन चुकी है, और उसका काम यह है कि जैसे हमारी ट्रेनों में जहर खुरानी का काम चलता है, वैसे ही यह पूरे देश में जहरखुरानी का गिरोह चला रहे हैं. नफरत का बीज फैला रहे हैं. महाराष्ट्र की घटना लोकतंत्र के ऊपर एक बड़ा हमला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में ईडी का उपयोग किया जा रहा है, वह बहुत बड़ी चिंता का विषय है .ईडी भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बन चुकी है. देश में हजार करोड़ रुपए विजय माल्या, नीरव मोदी, नितिन संदेशा, ललित मोदी बाकी और लोग देश का पैसा लूट कर भाग गए. इसको लेकर ईडी ने अभी तक क्या किया?

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक Update : टीआरएस और कांग्रेस के वंशवाद पर पार्टी का तीखा प्रहार

बीजेपी पर आप नेता का वार: उदयपुर हत्या कांड के मामले में भी बीजेपी पर जुबानी वार करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि रियाज नाम के आरोपी का जो चेहरा सामने आया है, वह बीजेपी से ताल्लुक रखता है. कन्हैया लाल की हत्या का जिम्मेदार बीजेपी से जुड़ा है. उसके फोटो बीजेपी के नेताओं के साथ सामने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया लाल की हत्या में शामिल क्यों हुए इसका जवाब देना होगा. इस सब का जवाब बीजेपी को देना चाहिए.

एमपी के ग्वालियर से 'आप' की शुरुआत: सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के भविष्य और चुनाव में जीत की संभावनाओं पर कहा कि आप पार्टी की जीत के प्रति शुरू से ही सभी राजनीतिक दल पीछे पड़े हैं. इसके बाद भी दिल्ली में आप की दो बार सरकार बनी, पंजाब में विपक्ष के रहने के बावजूद आप ने वहां भी अपना परचम लहराया. अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर से नगरीय निकाय चुनाव में 'आप' अपनी शुरुआत कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.