ग्वालियर। शहर में एएच परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है, इसका लोकार्पण 15 अगस्त को होने की चर्चा हो रही है, दावा है कि इतना बड़ा और सुसज्जित अस्पताल ग्वालियर चंबल संभाग में ना तो सरकारी है ना ही प्राइवेट सेक्टर में है.
अस्पताल में पीडियाट्रिक सर्जरी और ओपीडी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. हालांकि अस्पताल के लिए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की चयन प्रक्रिया जारी हैं. पैरामेडिकल स्टाफ भी चयनित नहीं होने पर अभी कुछ स्टाफ के सहारे अस्पताल शुरू करने की योजना है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त को इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
क्या है इस अस्पताल में खास -
करीब 200 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 237 पलंग होंगे. करीब एक दर्जन बीमारियां जिनका इलाज ग्वालियर चंबल संभाग में संभव नहीं था अब इस अस्पताल में हो सकेगा.