ETV Bharat / state

खंडवा में बड़ा हादसा, नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस नदी में गिरी, मची चीख-पुकार - KHANDWA BUS ACCIDENT

नागपुर से इंदौर जा रही बस खंडवा में पुल से नदी में गिर गई. हादसे में 17 लोगों को चोटें आई हैं.

KHANDWA BUS ACCIDENT
नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस नदी में गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 1:23 PM IST

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों का कहना है कि बस की स्पीड ज्यादा थी. जिस वजह से हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी

हादसा टीठीयाजोशी गांव के पास हुआ. रातारानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली बस नागपुर से इंदौर जा रही थी. सुबह के करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से ठीक पहले के मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पहले से क्षतिग्रस्त पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधी नदी में जा गिरी. हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई. उनकी आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को पहुंचें.

नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस नदी में गिरी (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने बस का कांच तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए मौके पर 10 एंबुलेंस भी आ गई. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

हादसे की जगह ब्लैक स्पॉट है

यात्रियों ने बताया जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बस की रफ्तार तेज थी. शायद इसी वजह से मोड़ पर बस मुड़ नहीं पाई और सीधे नदी में जा गिरी. जिस जगह हादसा हुआ वो जगह ब्लैक स्पॉट है. बता दें कि इससे पहले भी यहां ओवर स्पीड के चलते कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई थी. हालांकि इस बार गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई.

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों का कहना है कि बस की स्पीड ज्यादा थी. जिस वजह से हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी

हादसा टीठीयाजोशी गांव के पास हुआ. रातारानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली बस नागपुर से इंदौर जा रही थी. सुबह के करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से ठीक पहले के मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पहले से क्षतिग्रस्त पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधी नदी में जा गिरी. हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई. उनकी आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को पहुंचें.

नागपुर से इंदौर जा रही चार्टर बस नदी में गिरी (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने बस का कांच तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए मौके पर 10 एंबुलेंस भी आ गई. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

हादसे की जगह ब्लैक स्पॉट है

यात्रियों ने बताया जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बस की रफ्तार तेज थी. शायद इसी वजह से मोड़ पर बस मुड़ नहीं पाई और सीधे नदी में जा गिरी. जिस जगह हादसा हुआ वो जगह ब्लैक स्पॉट है. बता दें कि इससे पहले भी यहां ओवर स्पीड के चलते कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई थी. हालांकि इस बार गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.