उज्जैन: उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड ब्रिज के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक झाड़ियों में 18 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नैतिक पाल के रूप में हुई है, जो पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र था. शव के पास ही उसका बैग और पानी की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.
पुलिस ने भी हत्या का शक जताया
उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया "पाड्याखेड़ी इलाके में नाले के पास छात्र का शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने पर उसकी पहचान नैतिक पाल के रूप में हुई. वह राज एन्क्लेव में रहता था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसके गले में मोटी रस्सी बंधी थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है." मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया.
- शादीशुदा महिला के 2 प्रेमी!, दूसरे प्रेमी के चक्कर में एक की ली बलि, आरोपी गिरफ्तार
- घास नहीं देने पर बहन की हत्या, अलीराजपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
घटनास्थल पर बैग व आई कार्ड मिला
सूचना मिलते ही चिमंगज मंडी थाना पुलिस, पंवासा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और एडिशनल एसपी सहित सभी मौके पर पहुंचे. पुलिस को जांच के दौरान मृतक के बैग से उसका आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसके माता-पिता की पहचान हुई. पुलिस हर एंगल से हो रही जांच. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जांच की दिशा तय होगी. माता-पिता से बातचीत के आधार पर कुछ और जानकारियां जुटाने के प्रयास जारी हैं.