ETV Bharat / state

नए साल के वेलकम में दुल्हन की तरह सजा खजुराहो, जमकर होगा न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन - KHAJURAHO NEW YEAR CELEBRATION

खजुराहो में नए साल का जश्न मनाने हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को लुभाने दुल्हन की तरह सजावट की गई है.

KHAJURAHO NEW YEAR CELEBRATION
शिल्पलोक खजुराहो में न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 2:07 PM IST

छतरपुर: खजुराहो में नए वर्ष के मौके पर न्यू ईयर 2025 का जश्न मनाने पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है. हर साल की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट, क्लास होटलों और रेस्तरां में खास आयोजन किये जा रहे हैं. हर साल नए वर्ष को मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और अभी से ही देशी और विदेशी पर्यटकों का यहां आना शुरू हो गया है.

पर्यटकों को लुभाने कि गए आकर्षक सजावट

खजुराहो में नया वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशों पर्यटक भी पहले से ही पहुंचने लगते हैं. वहीं, इन पर्यटकों को लुभाने के लिए स्थानीय स्टार रेटिंग होटलों और रेस्त्रां को आकर्षक और रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है. इसके साथ ही नए वर्ष पर यहां डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कंपटीशन, शानदार आतिशबाजी और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं.

पर्यटकों को लुभाने खजुराहो में आकर्षक सजावट (ETV Bharat)

सुरक्षा का है विशेष प्रबंध

खजुराहो में नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर होटल्स और रेस्टोरेंटों पर पर्यटकों को लुभावने पैकेज ऑफर किये गए हैं. कई होटलों और रेस्त्रां में 15-20 दिन पूर्व से ही बुकिंग फुल चुकी है. वहीं, पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों की भीड़ के साथ वाहनों को नियंत्रित करने के लिए मेला ग्राउंड, राजनगर मार्ग, बमीठा मार्ग के साथ जैन मंदिर मार्ग पर पार्किंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.

KHAJURAHO NEW YEAR CELEBRATION
दुल्हन की तरह सजा खजुराहो (ETV Bharat)

खजुराहो में है कई पर्यटन स्थल

खजुराहों और इसके आस-पास कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं. जिसमें नवनिर्मित कूट डेम, पांडव फॉल, स्नेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन घड़ियाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थल प्रमुख है. इन स्थलों पर भीड़ जुटने की संभावना प्रबल रहती हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग का कुटनी डेम स्थित कुटनी आइलैंड पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है,जिसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही फुल हो जाती है.

पिछले साल से अधिक पर्यटक पहुंचने की उम्मीद

एक स्थानीय होटल के जनरल मैनेजर विजया दत्त त्रिपाठी ने बताया कि "सेलिब्रेशन के लिए हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. बेहतर खाने के साथ कई शानदार एक्टिविटी होगी. कई लाइव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. लगभग होटल में फूल बुकिंग हो चुकी है." वहीं, व्यापारी मूर्ति कलाकार दिनेश सिंह ने बताया कि "खजुराहो का मौसम खराब है, लेकिन इसके बावजूद भी देशी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगा हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है."

छतरपुर: खजुराहो में नए वर्ष के मौके पर न्यू ईयर 2025 का जश्न मनाने पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है. हर साल की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट, क्लास होटलों और रेस्तरां में खास आयोजन किये जा रहे हैं. हर साल नए वर्ष को मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं और अभी से ही देशी और विदेशी पर्यटकों का यहां आना शुरू हो गया है.

पर्यटकों को लुभाने कि गए आकर्षक सजावट

खजुराहो में नया वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशों पर्यटक भी पहले से ही पहुंचने लगते हैं. वहीं, इन पर्यटकों को लुभाने के लिए स्थानीय स्टार रेटिंग होटलों और रेस्त्रां को आकर्षक और रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है. इसके साथ ही नए वर्ष पर यहां डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कंपटीशन, शानदार आतिशबाजी और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं.

पर्यटकों को लुभाने खजुराहो में आकर्षक सजावट (ETV Bharat)

सुरक्षा का है विशेष प्रबंध

खजुराहो में नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर होटल्स और रेस्टोरेंटों पर पर्यटकों को लुभावने पैकेज ऑफर किये गए हैं. कई होटलों और रेस्त्रां में 15-20 दिन पूर्व से ही बुकिंग फुल चुकी है. वहीं, पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों की भीड़ के साथ वाहनों को नियंत्रित करने के लिए मेला ग्राउंड, राजनगर मार्ग, बमीठा मार्ग के साथ जैन मंदिर मार्ग पर पार्किंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.

KHAJURAHO NEW YEAR CELEBRATION
दुल्हन की तरह सजा खजुराहो (ETV Bharat)

खजुराहो में है कई पर्यटन स्थल

खजुराहों और इसके आस-पास कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं. जिसमें नवनिर्मित कूट डेम, पांडव फॉल, स्नेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन घड़ियाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थल प्रमुख है. इन स्थलों पर भीड़ जुटने की संभावना प्रबल रहती हैं. मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग का कुटनी डेम स्थित कुटनी आइलैंड पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है,जिसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही फुल हो जाती है.

पिछले साल से अधिक पर्यटक पहुंचने की उम्मीद

एक स्थानीय होटल के जनरल मैनेजर विजया दत्त त्रिपाठी ने बताया कि "सेलिब्रेशन के लिए हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. बेहतर खाने के साथ कई शानदार एक्टिविटी होगी. कई लाइव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. लगभग होटल में फूल बुकिंग हो चुकी है." वहीं, व्यापारी मूर्ति कलाकार दिनेश सिंह ने बताया कि "खजुराहो का मौसम खराब है, लेकिन इसके बावजूद भी देशी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगा हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है."

Last Updated : Dec 29, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.