ग्वालियर। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा से पहले ही कांग्रेस के दो गुटों में बट गई है. यह नजारा ग्वालियर में देखने को मिला. मध्य प्रदेश की में राहुल गांधी की यात्रा के प्रभारी योगेंद्र तोमर के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, यहां जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के समक्ष उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए यात्रा प्रभारी योगेंद्र तोमर की निष्कासन की मांग की. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra MP) (congress demands rahul yatra incharge removal)
24 घंटे की मोहलत: कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि, अगर योगेंद्र तोमर को पार्टी देने निष्कासित नहीं किया तो हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता इस्तीफा सौंप रहे हैं. बड़ी मशक्कत के बाद जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उन्हें समझाया और 24 घंटे की मोहलत दी है कि, अगर पार्टी की तरफ से अगर 24 घंटे के अंदर पार्टी ने उन्हें निष्कासित नहीं किया उसे कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी को इस्तीफा सौंप देंगे.
कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश: तीन दिन पहले ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में योगेंद्र तोमर मंडल अध्यक्षों को खड़ा कर उनके प्लान के बारे में पूछ रहे थे. बैठक में मौजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, आप अपना कार्यक्रम और प्लान बताएं. इसी को लेकर योगेंद्र सिंह तोमर भड़क गए और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से बहस हो गई. उनका कहना है कि योगेंद्र तोमर हथियारों के दम पर कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अहिंसा के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है. पार्टी में इस तरह की गुंडागर्दी कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा.
(Rahul Gandhi Visit MP) (Bharat Jodo Yatra MP) (congress demands rahul yatra incharge removal) (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra MP)