ग्वालियर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है. भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मास्क और सेनिटाइजर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. तो दोनों चीजों की कालाबाजारी की खबरें खूब आ रही हैं. क्योंकि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सेनिटाइजर और मास्क जरुरी है. लेकिन कोरोना के बढ़ते असर के बीच ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घर में सेनिटाइजर बनाने का फार्मूला बताया है.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बहुत कम दाम में होम मेड सेनिटाइजर बनाया है, ये सेनिटाइजर महज 10 से 15 रुपए में तैयार हो जाएगा. होम मेड सेनिटाइजर को बनाने वाली टीम की सदस्य डॉ वर्षा ईटीवी भारत को बताया कि, कुछ आसान सी चीजों से इस सेनिटाइजर को घर में ही बनाया जा सकेगा. डॉ वर्षा ने बताया 100 मिली मीटर होम मेड सेनिटाइजर बनाने के लिए
होममेड सेनिटाइजर के लिए जरुरी सामग्री
- 40 ML - आइसो प्रोपाइल अल्कोहल
- 10ML - एलोवेरा जेल
- 5ML - रोज वाटर
- 45 ML - पानी
इन सभी पदार्थों को अच्छे से मिक्स करके आपका सस्ता और अच्छा सेनिटाइजर घर बैठे ही तैयार हो जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि, सेनिटाइजर से हाथों में नमी रहती है, जिसके इस्तेमाल से कीटाणू नहीं पनपते. जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा बनाया गया यह सेनिटाइजर इस वक्त लोगों के लिए बेहद कारगार साबित होगा. मेडिकल छात्रों ने यह होममेड सेनिटाइजर बनाकर ग्वालियर के में लोगों बांटा भी और वे इसे बनाने की विधि भी बता रहे हैं. जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों की यह पहल सबके के लिए फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि कोरोना से डरना नहीं बल्कि मिलकर लड़ना है.