ETV Bharat / city

एक आदेश पर खत्म कर दूंगा पाकिस्तान, मलखान सिंह का दावा - एमपी न्यूज

मलखान सिंह ने ईटीवी भारत को बताया है कि सरकार उनको आदेश दे तो वह बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देंगे. वह युवाओं की ऐसी टीम को एकजुट कर रहे हैं, जो देश की रक्षा के लिए तत्पर है.

मलखान सिंह
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:57 PM IST

ग्वालियर। कभी चंबल की धरती पर आतंक का पर्याय रहे मलखान सिंह, पुलवामा में हुये आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं, दुख के साथ उनमें आतंकियों के लिये आक्रोश भी है. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बार्डर पर जाकर पाकिस्तान को खत्म कर देंगे.

दद्दा मलखान सिंह इस बात से दुखी हैं कि हमारे देश के जवान आतंकियों का निशाना बन रहे हैं और हम हाथ पर हाथ धरे चुपचाप देख रहे हैं. मलखान सिंह ने बताया कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देंगे, वह ऐसी युवाओं की टीम को एकजुट कर रहे हैं जो देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है. साथ ही उनका कहना है कि मेरे समय के जितने भी बागी लोग हैं, वह देश की खातिर मर-मिटने के लिए तैयार हैं, बस सरकार का इंतजार है.

undefined

दद्दा इस समय उत्तरप्रदेश के सभी इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं और देश के प्रति युवाओं में जोश भर रहे हैं ताकि आने वाले समय में इन आतंकवादियों के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दे सकें. उनका कहना है कि अब सेना के साथ खड़े होने का सम आ गया है, सिर्फ धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता. धरना करने वालों को निशाने पर लेते हुये उन्होंने कहा कि अब वे लोग कहां हैं जो बात बात पर धरना देने लगते हैं.

मलखान सिंह का कहना है कि मैं इस समय ऐसे युवाओं का युवाओं की टीम एकजुट कर रहा हूं जो हर समय सरकार के आदेश मिलने पर देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाने के लिये तैयार हैं. उनका कहना है जिस दिन से हमारे जवानों पर आतंकी हमला हुआ है उसी दिन से मुझे चैन नहीं आ रहा हैं. सरकार इस हमले का जल्दी से जल्दी जवाब दें, अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो यह गद्दारीपन है. इस देश के किसान का बेटा सिर्फ मरने के लिए बना है क्या देश के रईसों की संतान सेना में भर्ती होते हैं. यहां किसान का बेटा मर रहा है, अब यह सहन नहीं होगा सरकार अगर आदेश दे तो हम बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे.

undefined

ग्वालियर। कभी चंबल की धरती पर आतंक का पर्याय रहे मलखान सिंह, पुलवामा में हुये आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं, दुख के साथ उनमें आतंकियों के लिये आक्रोश भी है. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बार्डर पर जाकर पाकिस्तान को खत्म कर देंगे.

दद्दा मलखान सिंह इस बात से दुखी हैं कि हमारे देश के जवान आतंकियों का निशाना बन रहे हैं और हम हाथ पर हाथ धरे चुपचाप देख रहे हैं. मलखान सिंह ने बताया कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देंगे, वह ऐसी युवाओं की टीम को एकजुट कर रहे हैं जो देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है. साथ ही उनका कहना है कि मेरे समय के जितने भी बागी लोग हैं, वह देश की खातिर मर-मिटने के लिए तैयार हैं, बस सरकार का इंतजार है.

undefined

दद्दा इस समय उत्तरप्रदेश के सभी इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं और देश के प्रति युवाओं में जोश भर रहे हैं ताकि आने वाले समय में इन आतंकवादियों के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दे सकें. उनका कहना है कि अब सेना के साथ खड़े होने का सम आ गया है, सिर्फ धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता. धरना करने वालों को निशाने पर लेते हुये उन्होंने कहा कि अब वे लोग कहां हैं जो बात बात पर धरना देने लगते हैं.

मलखान सिंह का कहना है कि मैं इस समय ऐसे युवाओं का युवाओं की टीम एकजुट कर रहा हूं जो हर समय सरकार के आदेश मिलने पर देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाने के लिये तैयार हैं. उनका कहना है जिस दिन से हमारे जवानों पर आतंकी हमला हुआ है उसी दिन से मुझे चैन नहीं आ रहा हैं. सरकार इस हमले का जल्दी से जल्दी जवाब दें, अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो यह गद्दारीपन है. इस देश के किसान का बेटा सिर्फ मरने के लिए बना है क्या देश के रईसों की संतान सेना में भर्ती होते हैं. यहां किसान का बेटा मर रहा है, अब यह सहन नहीं होगा सरकार अगर आदेश दे तो हम बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे.

undefined
Intro:ग्वालियर- चंबल में अपने जमाने का वह शेर ..... जिसका नाम सुनकर कभी चंबल की धरती और पुलिस इसे देखकर कांप उठती थी.....लेकिन वह आज बहुत दुखी है....... वह इस बात से दुखी है कि हमारे देश के जवान किसी न किसी दिन आतंकियों का निशाना बनाये जा रहे है और हम और हमारी सरकार हाथ पर हाथ धरे चुपचाप देख रहे है । हम बात कर रही है कभी चंबल की धरती पर आतंक का पर्याय रहे बागी सम्राट दद्दा मलखान सिंह की । दद्दा मलखान सिंह ने ईटीवी भारत को बताया है सरकार उनको आदेश दे तो वह बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देंगे। वह ऐसी युवा की टीम को एकजुट कर रहे हैं जो देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए तत्पर तैयार है । साथ ही उनका कहना है कि मेरे समय के जितने भी बागी लोग हैं । वह देश की खातिर मरने और मिटने के लिए तैयार है । बस इंतजार है सिर्फ सरकार की आदेश का ।


Body:बागी सम्राट दद्दा मलखान सिंह इस समय उत्तर प्रदेश की सभी इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं और देश के प्रति युवाओं में जोश भर रहे हैं ताकि आने वाले समय में इन आतंकवादियों के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दे चुके । अब समय आ गया है किस सेना के साथ इस देश का हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा हो। हमारे देश में सिर्फ धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता अब कहां है बोलो जो हर बात पर धरना प्रदर्शन करते हैं, पुतला जलाते हैं । वो आज देश धरना क्यों नहीं दे रहा । दद्दा मलखान सिंह का कहना है कि मैं इस समय ऐसे युवाओं का युवाओं की टीम एकजुट कर रहा हूं जो हर वक्त हर समय सरकार आदेश मिलने पर देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाएं । उनका कहना है जिस दिन से हमारे देश के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है उसी दिन से मुझे चैन नहीं आ रहा हैं । सरकार इस हमले का जल्दी से जल्दी जवाब दें, अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो यह गद्दारीपन है । इस देश का किसान का बेटा सिर्फ मरने के लिए बना है क्या देश के रईसों की बेटी सेना में भर्ती होते हैं । यह किसान का बेटा मर रहा है अब यह सहन नहीं होगा सरकार अगर आदेश दे तो हम बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे ।


Conclusion:नोट- इस स्टोरी के विसुअल FTP पर GWALIOR MALKHAN SINGH 20FER के नाम से भेज दिये है और विकास सर के द्वारा इस स्टोरी को exclusive स्टोरी अप्रोवल किया गया है ।

EXCLUSIVE STORY
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.