ग्वालियर। कभी चंबल की धरती पर आतंक का पर्याय रहे मलखान सिंह, पुलवामा में हुये आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं, दुख के साथ उनमें आतंकियों के लिये आक्रोश भी है. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बार्डर पर जाकर पाकिस्तान को खत्म कर देंगे.
दद्दा मलखान सिंह इस बात से दुखी हैं कि हमारे देश के जवान आतंकियों का निशाना बन रहे हैं और हम हाथ पर हाथ धरे चुपचाप देख रहे हैं. मलखान सिंह ने बताया कि यदि सरकार उन्हे आदेश दे तो वे बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देंगे, वह ऐसी युवाओं की टीम को एकजुट कर रहे हैं जो देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है. साथ ही उनका कहना है कि मेरे समय के जितने भी बागी लोग हैं, वह देश की खातिर मर-मिटने के लिए तैयार हैं, बस सरकार का इंतजार है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दद्दा इस समय उत्तरप्रदेश के सभी इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं और देश के प्रति युवाओं में जोश भर रहे हैं ताकि आने वाले समय में इन आतंकवादियों के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दे सकें. उनका कहना है कि अब सेना के साथ खड़े होने का सम आ गया है, सिर्फ धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता. धरना करने वालों को निशाने पर लेते हुये उन्होंने कहा कि अब वे लोग कहां हैं जो बात बात पर धरना देने लगते हैं.
मलखान सिंह का कहना है कि मैं इस समय ऐसे युवाओं का युवाओं की टीम एकजुट कर रहा हूं जो हर समय सरकार के आदेश मिलने पर देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाने के लिये तैयार हैं. उनका कहना है जिस दिन से हमारे जवानों पर आतंकी हमला हुआ है उसी दिन से मुझे चैन नहीं आ रहा हैं. सरकार इस हमले का जल्दी से जल्दी जवाब दें, अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो यह गद्दारीपन है. इस देश के किसान का बेटा सिर्फ मरने के लिए बना है क्या देश के रईसों की संतान सेना में भर्ती होते हैं. यहां किसान का बेटा मर रहा है, अब यह सहन नहीं होगा सरकार अगर आदेश दे तो हम बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)