ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठकों में शामिल अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि जब इस मामले की शिकायत बीजेपी के विधि विभाग के वकील अवधेश सिंह तोमर द्वारा राज्यपाल को की गई थी, उसके बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर विकास से जुड़े कुछ मुद्दों पर पहले अपने महल बाद में जिला कलेक्टर के दफ्तर में बैठकर आयोजित की थी. इसको लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे कि जब सिंधिया किसी भी पद पर नहीं हैं, ऐसे में वह सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कैसे कर सकते हैं.
हालांकि उस समय कांग्रेस ने शहर के विकास से जुड़ा मुद्दा बताकर बीजेपी से राजनीति नहीं करने की बात भी कही थी. अब देखना होगा कि सामान्य प्रशासन विभाग कब तक इस मसले की जांच पूरी कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाता है.