ETV Bharat / city

मुनाफा कमा कर देने का वादा कर नौ लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, जांच में जुटी पुलिस - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स द्वारा नौ लोगों को करीब पौने दो करोड़ की चपत लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.(fraud in gwalior)

fraud in gwalior
मुनाफा कमा कर देने का वादा कर नौ लोगों से ठगे करोड़ों रुपये
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:56 PM IST

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स द्वारा नौ लोगों को करीब पौने दो करोड़ की चपत लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ज्वेलर्स लक्ष्मी नारायण ने लोगों से मुनाफा कमाने का वादा करते हुए करोड़ों रुपये का चूना लगाया. जिसके बाद शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.(fraud in gwalior)

मुनाफा कमा कर देने का वादा कर नौ लोगों से ठगे करोड़ों रुपये

सर्राफा कारोबारी ने किया था ये वादा: ज्वेलर्स लक्ष्मी नारायण सर्राफा कारोबारी है, जिसके संपर्क में मधुबन कॉलोनी में रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता आए थे. उन्होंने अपना एक प्लॉट बेचा था जिसके एवज में उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे. इतना ही नहीं, ओम प्रकाश गुप्ता ने अपना करीब 2 किलो सोना और 10 लाख रुपए सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण को यह सोच कर दिए थे कि वह उन्हें मुनाफा कमा कर देगा. सर्राफा कारोबारी ने भी ओम प्रकाश गुप्ता को भरोसा दिया था कि वह अपने संस्थान में उसका रुपया निवेश करके मोटा मुनाफा कमा कर देगा.

ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह, देशभर में कर चुके हैं 400 से ज्यादा ठगी

नौ लोगों को बनाया ठगी का शिकार: सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स का सुंदरम ज्वेलरी के नाम से शोरूम है, यहीं पर आरोपी अपने परिचित लोगों को व्यापार में पैसा निवेश कराकर मोटा मुनाफा कमा कर देने का भरोसा देता था. ओम प्रकाश गुप्ता के पुलिस में जाने के बाद आठ अन्य आवेदकों ने भी लक्ष्मी नारायण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इन लोगों के साथ भी सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण ने ठगी की है.

जांच में जुटी पुलिस: सर्राफा कारोबार में पार्टनर बना कर अच्छा खासा लाभ दिलाने का वादा करता था, लेकिन जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने आरोपी से अपना धन मांगना शुरु किया. आरोपी यह कारोबार 2013 से कर रहा है और उसने अब तक करीब एक करोड़ 76 लाख रुपए की लोगों को चपत लगाई है. फिलहाल, सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश गुप्ता पर पुलिस ने की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स द्वारा नौ लोगों को करीब पौने दो करोड़ की चपत लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ज्वेलर्स लक्ष्मी नारायण ने लोगों से मुनाफा कमाने का वादा करते हुए करोड़ों रुपये का चूना लगाया. जिसके बाद शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.(fraud in gwalior)

मुनाफा कमा कर देने का वादा कर नौ लोगों से ठगे करोड़ों रुपये

सर्राफा कारोबारी ने किया था ये वादा: ज्वेलर्स लक्ष्मी नारायण सर्राफा कारोबारी है, जिसके संपर्क में मधुबन कॉलोनी में रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता आए थे. उन्होंने अपना एक प्लॉट बेचा था जिसके एवज में उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे. इतना ही नहीं, ओम प्रकाश गुप्ता ने अपना करीब 2 किलो सोना और 10 लाख रुपए सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण को यह सोच कर दिए थे कि वह उन्हें मुनाफा कमा कर देगा. सर्राफा कारोबारी ने भी ओम प्रकाश गुप्ता को भरोसा दिया था कि वह अपने संस्थान में उसका रुपया निवेश करके मोटा मुनाफा कमा कर देगा.

ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह, देशभर में कर चुके हैं 400 से ज्यादा ठगी

नौ लोगों को बनाया ठगी का शिकार: सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स का सुंदरम ज्वेलरी के नाम से शोरूम है, यहीं पर आरोपी अपने परिचित लोगों को व्यापार में पैसा निवेश कराकर मोटा मुनाफा कमा कर देने का भरोसा देता था. ओम प्रकाश गुप्ता के पुलिस में जाने के बाद आठ अन्य आवेदकों ने भी लक्ष्मी नारायण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इन लोगों के साथ भी सर्राफा कारोबारी लक्ष्मी नारायण ने ठगी की है.

जांच में जुटी पुलिस: सर्राफा कारोबार में पार्टनर बना कर अच्छा खासा लाभ दिलाने का वादा करता था, लेकिन जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने आरोपी से अपना धन मांगना शुरु किया. आरोपी यह कारोबार 2013 से कर रहा है और उसने अब तक करीब एक करोड़ 76 लाख रुपए की लोगों को चपत लगाई है. फिलहाल, सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश गुप्ता पर पुलिस ने की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.