ETV Bharat / city

पीएम मोदी-अमित शाह के सहयोगियों ने लालकिले पर फहराया था झंडाः पूर्व मंत्री - Energy Minister Praduman Singh Tomar

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार पर हिटलर के पद चिन्हों पर चलने के आरोप लगाया हैं.

Targeting Modi and Amit Shah
मोदी और अमित शाह पर निशाना
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:48 PM IST

ग्वालियर। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई थी. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया था. इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का मोदी और अमित शाह पर निशाना

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर हिटलर के पद चिन्हों पर चलने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश में जनतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म करने पर आमदा है, जो भी उनसे अलग सहमति रखता है उसके विरुद्ध राजद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की साजिश रची जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलकर देश को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहते हैं. उसकी पानी की मात्र एक नई कृषि कानून है लेकिन मध्य प्रदेश और देश का किसान उनकी इच्छा को पूरा नहीं होने देगा. हम जब तक लड़ेंगे तब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती हैं.

ऊर्जा मंत्री को दिया धन्यवाद

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की पदयात्रा पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को धन्यवाद देते हैं. कि कम से कम उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ निकले हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को पद यात्रा के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

ग्वालियर। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई थी. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया था. इस घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का मोदी और अमित शाह पर निशाना

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर हिटलर के पद चिन्हों पर चलने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश में जनतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म करने पर आमदा है, जो भी उनसे अलग सहमति रखता है उसके विरुद्ध राजद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की साजिश रची जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलकर देश को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहते हैं. उसकी पानी की मात्र एक नई कृषि कानून है लेकिन मध्य प्रदेश और देश का किसान उनकी इच्छा को पूरा नहीं होने देगा. हम जब तक लड़ेंगे तब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती हैं.

ऊर्जा मंत्री को दिया धन्यवाद

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की पदयात्रा पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को धन्यवाद देते हैं. कि कम से कम उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ निकले हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को पद यात्रा के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.