ETV Bharat / city

ग्वालियर बस स्टैंड से पकड़ा गया नकली मावा, इंदौर भेजने की थी तैयारी! सैंपलिंग के लिए लैब भेजा गया

एमपी में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर बस स्टैंड पर भारी मात्रा में पुलिस ने नकली मावा बरामद किया है. (Fake mawa caught at Gwalior bus stand)

Fake mawa caught from Gwalior bus stand
ग्वालियर बस स्टैंड से पकड़ा गया नकली मावा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 12:30 PM IST

ग्वालियर। त्यौहार का सीजन आते ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नकली मावा-पनीर और घी का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इस बार भी अभी से मिलावटी का यह धंधा परवान चढ़ता नजर आ रहा है जहां मिलवटी खाद्य पदार्थ पकड़े जा रहे हैं. जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच ने भी इसे रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में ग्वालियर से इंदौर भेजा जा रहा नकली मावा बड़ी मात्रा में ग्वालियर शहर के बस स्टैंड से पकड़ा गया है. शक है कि ये मिलावटी हैं लिहाजा इन्हे टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है.

ग्वालियर बस स्टैंड से पकड़ा गया नकली मावा

मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
स्टैंड से बरामद नकली मावा की खेप साढ़े 30 क्विंटल की बताई जा रही है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी की झांसी रोड बस स्टैंड के पास एक बस खड़ी है, जिससे बड़ी मात्रा में नकली मावा इंदौर भेजा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की.

Shivpuri Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब

61 बोरा नकली मावा बरामद
एडीएम इचित गढ़पाले और एसडीएम संजीव खेमरिया की उपस्थिति में मुखबिर के बताए गए स्थान और बस में सर्चिंग की गई. जिसमें पुलिस टीम को 61 बोरा मावा संदिग्ध हालत में मिला. प्रारम्भिक पड़ताल में मावा नकली माना जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए मावे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. दबिश दल को मावे के साथ कोई शख्स नहीं मिला है. ऐसे में दबिश दल ने बस मालिक का तलब कर बरामद मावा के संबंध में ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. (Fake mawa caught from Gwalior bus stand) (fake mawa business Indore)

ग्वालियर। त्यौहार का सीजन आते ही ग्वालियर-चंबल अंचल में नकली मावा-पनीर और घी का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं. इस बार भी अभी से मिलावटी का यह धंधा परवान चढ़ता नजर आ रहा है जहां मिलवटी खाद्य पदार्थ पकड़े जा रहे हैं. जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच ने भी इसे रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में ग्वालियर से इंदौर भेजा जा रहा नकली मावा बड़ी मात्रा में ग्वालियर शहर के बस स्टैंड से पकड़ा गया है. शक है कि ये मिलावटी हैं लिहाजा इन्हे टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है.

ग्वालियर बस स्टैंड से पकड़ा गया नकली मावा

मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
स्टैंड से बरामद नकली मावा की खेप साढ़े 30 क्विंटल की बताई जा रही है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी की झांसी रोड बस स्टैंड के पास एक बस खड़ी है, जिससे बड़ी मात्रा में नकली मावा इंदौर भेजा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की.

Shivpuri Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब

61 बोरा नकली मावा बरामद
एडीएम इचित गढ़पाले और एसडीएम संजीव खेमरिया की उपस्थिति में मुखबिर के बताए गए स्थान और बस में सर्चिंग की गई. जिसमें पुलिस टीम को 61 बोरा मावा संदिग्ध हालत में मिला. प्रारम्भिक पड़ताल में मावा नकली माना जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए मावे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. दबिश दल को मावे के साथ कोई शख्स नहीं मिला है. ऐसे में दबिश दल ने बस मालिक का तलब कर बरामद मावा के संबंध में ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. (Fake mawa caught from Gwalior bus stand) (fake mawa business Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.