ETV Bharat / city

Diwali Special: ग्वालियर से शुरू हुई थी सिखों की दिवाली, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

देश में दिवाली का त्यौहार सभी धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. सिखों के दिवाली मनाने की अपनी अलग मान्यता है, जिसके बारे में कम लोग ही जानते होंगे. रिपोर्ट पढ़ें.

सिखों की दिवाली
सिखों की दिवाली
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:55 PM IST

ग्वालियर। पूरे भारत में दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. सिर्फ हिंदू ही नहीं यह पर्व सभी धर्म के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसके पीछे उनकी अपनी वजह और मान्यता भी हैं. ईटीवी भारत आज आपको सिख धर्म की विशेष दीपावली के बारे में बताने जा रहा है. सिखों की दीपावली का ग्वालियर से भी एक विशेष नाता है. सिखों की दीपावली शुरू होने के पीछे की कहानी क्या है, और ग्वालियर से इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई ? यह जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

सिखों की दिवाली

मुगलों ने सिखों के गुरु हरगोविंद साहिब को किया था कैद

ग्वालियर के विश्व प्रसिद्ध किले की ऊंचाई पर एक बड़े हिस्से में ऐतिहासिक गुरुद्वारा मौजूद है. जिसका नाम 'दाता बंदी छोड़' है. इस गुरुद्वारे के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. यहीं से सिख समाज की दीपावली मनाने की शुरुआत हुई. बताया जाता है कि जब सिख धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुगल शासक जहांगीर ने सिखों के छठे गुरु हरगोविंद साहिब को बंदी बनाकर ग्वालियर के किले में कैद कर दिया था. लेकिन किले में पहले से ही 52 हिंदू राजा कैद थे.

गुरु हरगोविंदजी जब जेल में पहुंचे तो सभी राजाओं ने उनका स्वागत किया. जहांगीर ने गुरु हरगोविंद को 2 साल 3 महीने तक जेल से बाहर नहीं आने दिया. उसके बाद जहांगीर की तबीयत खराब होने लगी. उसके बाद उन्हें किसी पीर ने बताया कि ग्वालियर किले पर नजरबंद गुरु हरगोविंद साहिब को मुक्त कर दो तभी वो ठीक हो सकते हैं. इसी के बाद गुरु हरगोविंद साहिब को रिहा करने के लिए जहांगीर तैयार हुए थे.

Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार

रिहाई के लिए गुरु हरगोविंद साहिब ने रखी थी शर्त

तबीयत काफी बिगड़ने के बाद जहांगीर ने गुरु हरगोविंद साहिब को रिहा करने का फैसला लिया. इसके बाद जहांगीर हरगोविंद साहिब के पास पहुंचा, और कहा कि आपको यहां से मुक्त किया जाता है, तो गुरु हरगोविंद साहिब ने अकेले रिहा होने से मना कर दिया. गुरु हरगोविद साहिब से जब जहांगीर ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं यहां पर कैद 52 हिंदू राजाओं को अपने साथ लेकर जाऊंगा. इसके बाद गुरु हरगोविंद साहिब की शर्त को स्वीकार करते हुए जहांगीर ने भी एक शर्त रखी. जहांगीर ने कहा कि कैद में गुरु जी के साथ सिर्फ वही राजा बाहर जा सकेंगे, जो गुरुजी का कोई कपड़ा पकड़े होंगे. इसके बाद गुरु हरगोविंद साहिब ने जहांगीर की शर्त को स्वीकार कर लिया.

सिखों की दिवाली
सिखों की दिवाली

गुरु हरगोविंद साहिब ने 52 हिंदू राजाओं को कराया रिहा

जहांगीर की चालाकी को देखते हुए गुरु हरगोविंद साहिब ने एक 52 कलियों का कुर्ता सिलवाया. इस तरह एक एक कली को पकड़ते हुए सभी 52 हिंदू राजा जहांगीर की कैद से आजाद हो गए. 52 हिंदू राजाओं को ग्वालियर के इसी किले से एक साथ छोड़ा गया था. इसलिए यहां बने इस गुरुद्वारे का नाम 'दाता बंदी छोड़' प्रसिद्ध हो गया. यहां लाखों की तादात में सिख धर्म के अनुयाई अरदास करने आते हैं. यह पूरे विश्व में सिख समाज का छठवां सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा पर अपनी अरदास करने के लिए पहुंचते हैं.

इस दिवाली GO GREEN ! क्या होते हैं ग्रीन पटाखे, जिन्हें फोड़ने के बाद उगने लगेंगी सब्जियां

यहां से सिख समाज ने दिवाली मनाना किया शुरू

जब गुरु हरगोविंद साहिब, जहांगीर की कैद से 52 हिंदू राजाओं को लेकर बाहर निकले, तो इस दिन को सिख समुदाय दुनियाभर में प्रकाश पर्व के रूप में मनाने लगा. कार्तिक माह की अमावस्या को 'दाता बंदी छोड़' दिवस भी मनाया जाता है. कहा जाता है कि उसी समय से सिख धर्म के लोग दीपावली के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. दीपावली के दिन 'दाता बंदी छोड़' दिवस पर लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से यहां जुटते हैं.

धूमधाम से हरगोबिंद साहिब गुरुद्वारे पर लाखों की संख्या में दीपदान कर दीपावली मनाई जाती है. साथ ही दीपावली के 2 दिन पहले सिख समुदाय के अनुयाई धूमधाम से यहां से अमृतसर स्वर्ण मंदिर पहुंचते हैं. दीपावली के दिन वहां भी प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि गुरु हरगोविंद साहिब रिहा होने के बाद सीधे स्वर्ण मंदिर गए थे.

ग्वालियर। पूरे भारत में दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. सिर्फ हिंदू ही नहीं यह पर्व सभी धर्म के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसके पीछे उनकी अपनी वजह और मान्यता भी हैं. ईटीवी भारत आज आपको सिख धर्म की विशेष दीपावली के बारे में बताने जा रहा है. सिखों की दीपावली का ग्वालियर से भी एक विशेष नाता है. सिखों की दीपावली शुरू होने के पीछे की कहानी क्या है, और ग्वालियर से इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई ? यह जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

सिखों की दिवाली

मुगलों ने सिखों के गुरु हरगोविंद साहिब को किया था कैद

ग्वालियर के विश्व प्रसिद्ध किले की ऊंचाई पर एक बड़े हिस्से में ऐतिहासिक गुरुद्वारा मौजूद है. जिसका नाम 'दाता बंदी छोड़' है. इस गुरुद्वारे के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. यहीं से सिख समाज की दीपावली मनाने की शुरुआत हुई. बताया जाता है कि जब सिख धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुगल शासक जहांगीर ने सिखों के छठे गुरु हरगोविंद साहिब को बंदी बनाकर ग्वालियर के किले में कैद कर दिया था. लेकिन किले में पहले से ही 52 हिंदू राजा कैद थे.

गुरु हरगोविंदजी जब जेल में पहुंचे तो सभी राजाओं ने उनका स्वागत किया. जहांगीर ने गुरु हरगोविंद को 2 साल 3 महीने तक जेल से बाहर नहीं आने दिया. उसके बाद जहांगीर की तबीयत खराब होने लगी. उसके बाद उन्हें किसी पीर ने बताया कि ग्वालियर किले पर नजरबंद गुरु हरगोविंद साहिब को मुक्त कर दो तभी वो ठीक हो सकते हैं. इसी के बाद गुरु हरगोविंद साहिब को रिहा करने के लिए जहांगीर तैयार हुए थे.

Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार

रिहाई के लिए गुरु हरगोविंद साहिब ने रखी थी शर्त

तबीयत काफी बिगड़ने के बाद जहांगीर ने गुरु हरगोविंद साहिब को रिहा करने का फैसला लिया. इसके बाद जहांगीर हरगोविंद साहिब के पास पहुंचा, और कहा कि आपको यहां से मुक्त किया जाता है, तो गुरु हरगोविंद साहिब ने अकेले रिहा होने से मना कर दिया. गुरु हरगोविद साहिब से जब जहांगीर ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं यहां पर कैद 52 हिंदू राजाओं को अपने साथ लेकर जाऊंगा. इसके बाद गुरु हरगोविंद साहिब की शर्त को स्वीकार करते हुए जहांगीर ने भी एक शर्त रखी. जहांगीर ने कहा कि कैद में गुरु जी के साथ सिर्फ वही राजा बाहर जा सकेंगे, जो गुरुजी का कोई कपड़ा पकड़े होंगे. इसके बाद गुरु हरगोविंद साहिब ने जहांगीर की शर्त को स्वीकार कर लिया.

सिखों की दिवाली
सिखों की दिवाली

गुरु हरगोविंद साहिब ने 52 हिंदू राजाओं को कराया रिहा

जहांगीर की चालाकी को देखते हुए गुरु हरगोविंद साहिब ने एक 52 कलियों का कुर्ता सिलवाया. इस तरह एक एक कली को पकड़ते हुए सभी 52 हिंदू राजा जहांगीर की कैद से आजाद हो गए. 52 हिंदू राजाओं को ग्वालियर के इसी किले से एक साथ छोड़ा गया था. इसलिए यहां बने इस गुरुद्वारे का नाम 'दाता बंदी छोड़' प्रसिद्ध हो गया. यहां लाखों की तादात में सिख धर्म के अनुयाई अरदास करने आते हैं. यह पूरे विश्व में सिख समाज का छठवां सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा पर अपनी अरदास करने के लिए पहुंचते हैं.

इस दिवाली GO GREEN ! क्या होते हैं ग्रीन पटाखे, जिन्हें फोड़ने के बाद उगने लगेंगी सब्जियां

यहां से सिख समाज ने दिवाली मनाना किया शुरू

जब गुरु हरगोविंद साहिब, जहांगीर की कैद से 52 हिंदू राजाओं को लेकर बाहर निकले, तो इस दिन को सिख समुदाय दुनियाभर में प्रकाश पर्व के रूप में मनाने लगा. कार्तिक माह की अमावस्या को 'दाता बंदी छोड़' दिवस भी मनाया जाता है. कहा जाता है कि उसी समय से सिख धर्म के लोग दीपावली के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. दीपावली के दिन 'दाता बंदी छोड़' दिवस पर लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से यहां जुटते हैं.

धूमधाम से हरगोबिंद साहिब गुरुद्वारे पर लाखों की संख्या में दीपदान कर दीपावली मनाई जाती है. साथ ही दीपावली के 2 दिन पहले सिख समुदाय के अनुयाई धूमधाम से यहां से अमृतसर स्वर्ण मंदिर पहुंचते हैं. दीपावली के दिन वहां भी प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि गुरु हरगोविंद साहिब रिहा होने के बाद सीधे स्वर्ण मंदिर गए थे.

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.