ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर उनकी छतरी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया ने सबसे पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
सीएम शिवराज ने कहा कि राजमाता अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक थी. बीजेपी जो एक वटवृक्ष की तरह दिखाई देता है. इस वृक्ष को बनाने में राजमाता ने अपना जीवन दिया है. वे हमेशा भारत माता की सेवा के लिए तत्पर रही. आज उनकी जन्म शताब्दी पर 100 रुपए का सिक्का जारी होना हम सभी के लिए गौरव की बात है.
सिंधिया ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाती ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले उनकी छतरी पर पहुंचकर नमन किया. सिंधिया ने पीएम मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उनकी आजी अम्मा की जन्म शताब्दी पर 100 रुपए के सिक्के का अनावरण पीएम मोदी ने किया. इसके लिए वह दिल से पीएम को धन्यवाद देना चाहते हैं.