ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स: इम्यूनिटी की दवा बनाने के लिए दिन रात काम कर रही डॉक्टरों की टीम - ग्वालियर आयुर्वेदिक महाविद्यालय

ग्वालियर के शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने का तेजी से काम किया जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि इस दवाओं के जरिए लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम बढता है, इस वक्त लोगों को स्वस्थय रहने की जरुरत है. इसलिए ये दवाएं लोगों को निशुल्क बांटी जा रही है.

gwalior news
इम्यूनिटी पावर बढ़ाने बन रही आयुर्वेदिक दवाइयां
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:34 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय भी मानव जीवन की रक्षा और महामारी से बचने के लिए आमजन की प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं.

इम्यूनिटी पावर बढ़ाने बन रही आयुर्वेदिक दवाइयां

यहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए तो दवा नहीं बनी, लेकिन आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार और लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक गिलोय की गोलियां, चूर्ण और अणु तेल के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. जो अलग-अलग मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं.

आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रबंधन का कहना हैं कि आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार रणनीति बनाई गई है. ताकि लोगों की सेहत बरकरार रहे और लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना इम्युनिटी सिस्टम बनाए रखें. क्योंकि इम्युनिटि सिस्टम बने रहने से कोरोना वायरस लोगों के शरीर को भेद नहीं सकता.

शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के जरिए घर-घर तक संदेश पहुंचाने वाले और भौतिक रूप से दवाइयों के वितरण के माध्यम से लोगों की सेहत के रक्षकों के रूप में करीब 450 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और जूनियर डॉक्टरों की टीम लगी है. जिनका मानना है कि लोगों को दवाई वितरण के साथ साथ वे भी कहीं ना कहीं इस विश्वव्यापी समस्या के समाधान की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं.

ग्वालियर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. शासकीय स्वशासी आयुर्वेदिक महाविद्यालय भी मानव जीवन की रक्षा और महामारी से बचने के लिए आमजन की प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं.

इम्यूनिटी पावर बढ़ाने बन रही आयुर्वेदिक दवाइयां

यहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए तो दवा नहीं बनी, लेकिन आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार और लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक गिलोय की गोलियां, चूर्ण और अणु तेल के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. जो अलग-अलग मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं.

आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रबंधन का कहना हैं कि आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार रणनीति बनाई गई है. ताकि लोगों की सेहत बरकरार रहे और लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना इम्युनिटी सिस्टम बनाए रखें. क्योंकि इम्युनिटि सिस्टम बने रहने से कोरोना वायरस लोगों के शरीर को भेद नहीं सकता.

शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के जरिए घर-घर तक संदेश पहुंचाने वाले और भौतिक रूप से दवाइयों के वितरण के माध्यम से लोगों की सेहत के रक्षकों के रूप में करीब 450 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और जूनियर डॉक्टरों की टीम लगी है. जिनका मानना है कि लोगों को दवाई वितरण के साथ साथ वे भी कहीं ना कहीं इस विश्वव्यापी समस्या के समाधान की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.