ग्वालियर। आर्मी ने आज पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. ग्वालियर में आर्मी के जवानों ने शहर के मुरार थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. आर्मी ऑफिसर ने कहा कि पुलिसकर्मी इस वक्त पूरे देश में योद्धा की तरह कोरोना से लड़ रहे हैं इसलिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए आर्मी ने भी उनका सम्मान किया है.
इससे पहले सुबह वायुसेना के विमान से पूरे ग्वालियर में पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए गए थे. सेना के जवानों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे संक्रमण की घड़ी में पुलिस अहम रोल निभा रही है. पुलिस ने संक्रमण से जनता को जागरुक कर देश को अंधकार में जाने से रोका है.
वहीं सेना के इस सम्मान से पुलिसकर्मी भी खुश नजर आए. मुरार थाना क्षेत्र की एएसपी सुमन गुर्जर ने कहा कि सेना से सम्मान पाकर सभी पुलिसकर्मी खुश है. पुलिस अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रही है. तो आर्मी भी देश की सुरक्षा के लिए तैनात है. बस लोग अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का सफल बनाए ताकि देश जल्द से जल्द इस मुसीबत से बाहर आ सके.