ETV Bharat / city

Converting Religion Case आदिवासियों को धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस से की शिकायत

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:10 PM IST

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झापिया, बाराचोमडी सहित कई गांवों बड़े पैमाने पर लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन का कार्य जोरों से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग आदिवासी व मवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. जो लोग ऐसा करने के मना कर रहे हैं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.Converting Religion Case, threatened to kill converting religion

Converting Religion Case
आदिवासियों ने की शिकायत लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव

छिन्दवाड़ा. तामिया के आदिवासी समुदाय ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है. आदिवासियों का कहना है कि समुदाय विशेष के कुछ लोग उन्हें डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना threatened to kill converting religion रहे हैं. थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए आदिवासी समुदाय के लोगों ने कहा है कि तामिया के कई गांवों में लोगों को पैसे का लालच देकर, डरा धमका कर बड़े Converting Religion Case पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पुलिस को शिकायत करने आए आदिवासी समुदाय के लोगों ने हमें धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

कई ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन: तामिया आदिवासी अंचल के कई ग्रामीणों ने विशेष समुदाय पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से की शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झापिया, बाराचोमडी सहित कई गांवों बड़े पैमाने पर लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन का कार्य जोरों से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग आदिवासी व मवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. जो लोग ऐसा करने के मना कर रहे हैं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. शिकायतकर्ताओं ने बताया हम लोगों को लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर ही हम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने आए हैं.

पुलिस ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई: इस मामले में तामिया थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि 'ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की है इस मामले की जांच की जा रही है तथ्य सामने आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले भी छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया, जुन्नारदेव, बिछुआ , हर्रई में भी ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने के मामले सामने आए हैं. अप्रैल महीने में भी तामिया ब्लॉक के सांगाखेड़ा देलखारी में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत की थी. जिसके बाद कुछ आदिवासी परिवारों ने अपने मूल धर्म में वापसी की थी. अब एक बार फिर सेे आदिवासी अंचल में धर्म परिवर्तन कराने का मामला गरमाया हुआ है.

छिन्दवाड़ा. तामिया के आदिवासी समुदाय ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है. आदिवासियों का कहना है कि समुदाय विशेष के कुछ लोग उन्हें डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना threatened to kill converting religion रहे हैं. थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए आदिवासी समुदाय के लोगों ने कहा है कि तामिया के कई गांवों में लोगों को पैसे का लालच देकर, डरा धमका कर बड़े Converting Religion Case पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पुलिस को शिकायत करने आए आदिवासी समुदाय के लोगों ने हमें धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

कई ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन: तामिया आदिवासी अंचल के कई ग्रामीणों ने विशेष समुदाय पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से की शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झापिया, बाराचोमडी सहित कई गांवों बड़े पैमाने पर लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन का कार्य जोरों से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग आदिवासी व मवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. जो लोग ऐसा करने के मना कर रहे हैं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. शिकायतकर्ताओं ने बताया हम लोगों को लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर ही हम पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने आए हैं.

पुलिस ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई: इस मामले में तामिया थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि 'ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की है इस मामले की जांच की जा रही है तथ्य सामने आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले भी छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल तामिया, जुन्नारदेव, बिछुआ , हर्रई में भी ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने के मामले सामने आए हैं. अप्रैल महीने में भी तामिया ब्लॉक के सांगाखेड़ा देलखारी में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत की थी. जिसके बाद कुछ आदिवासी परिवारों ने अपने मूल धर्म में वापसी की थी. अब एक बार फिर सेे आदिवासी अंचल में धर्म परिवर्तन कराने का मामला गरमाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.