सिवनी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए भी पार्टी विधायकों की अधिकारी नहीं सुनते. अब जनता के सामने इससे कितनी किरकिरी होती होगी ये समझा जा सकता है.अधिकारियों की मनमानी से निपटने के लिए सिवनी के बीजेपी विधायक ने 'लट्ठ पर चर्चा कार्यक्रम' शुरू किया है. मामला सिवनी का है जहां के बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने आम जनता की समस्याओं को लेकर लट्ठ पर चर्चा की जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहे.
अब नेताजी लठ दिखाकर करवाएंगे काम !
सिवनी के बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन (BJP Siwani MLA Dinesh Rai Munmun) ने जनता की समस्याओं को हल करने के लिए अनोखा सम्मेलन आयोजित किया. लट्ठ पर चर्चा नाम के इस कार्यक्रम में आम जनता और किसानों को अपनी समस्याएं बताने के लिए लट्ठ लेकर आने को कहा गया था. नेताजी के आमंत्रण पर सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता लठ लेकर सभा स्थल पर पहुंचे और लाठियों के दम पर अधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा की गई.(BJP Siwani MLA Dinesh Rai Munmun call people to come with Lathi)
विपक्ष ने साधा विधायक पर निशाना (Congress targets Chhindwara BJP MLA move)
लट्ठ पर हुई चौपाल पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस प्रवक्ता निखिलेंद्र नाथ सिंह (Congress Spokesman Nikhilendra Nath Singh on Lath Chaupal) ने सवाल किया कि क्या विधायक लट्ठ दिखाकर प्रशासनिक अधिकारियों को डराना चाहते हैं, जबकि प्रशासन का हर अधिकारी, कर्मचारी सरकार और जनप्रतिनिधि के इशारे पर ही काम करता है.कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक बीजेपी की सरकार है इसके बाद भी अगर भाजपा के विधायक को अधिकारियों के सामने लट्ठ लेकर आना पड़ रहा है तो समझा जा सकता है कि जनता के कितने काम होते होंगे. कांग्रेस ने तंज कसा कि अगर लाठी ही दिखानी है और अगर धमकाना ही है तो बीजेपी विधायक अपने मुख्यमंत्री को धमकाएं कि सिवनी का विकास करें. मुख्यमंत्री के सामने विधायक की चलती नहीं है इसलिए अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं.