ETV Bharat / city

Naxalites set fire to tendupatta: पर्चे फेंक कर संग्राहकों को दी चेतावनी, यह पुलिस- प्रशासन की मदद लेने का नतीजा

नक्सलियों ने बालाघाट में फिर से वारदात की है. लांजी के दर्रेकसा में नक्सलियों ने जमा करके के रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार रात की है.बालाघाट जिले में वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जा रहा है.

Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:32 PM IST

बालाघाट। तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान नक्सलियों ने बालाघाट में फिर से वारदात की है. लांजी के दर्रेकसा में नक्सलियों ने जमा करके के रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार रात की है.बालाघाट जिले में वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जा रहा है. संग्राहकों से इसे जमाकर गांव में ही किसी जगह इकट्ठा करके रख दिया जाता है. बिलालकसा और सोनपुरी गांव में भी तेंदूपत्ता पत्ता के 2 फड़ लगाए गए थे जिन्हें नक्लियों ने आग लगा दी. नक्सली यहां कुछ धमकी भरे पर्चे भी फेंक कर गए.

नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
पर्चे में बताई आग लगने की वजह: तेंदुपत्ता को आग लगाने के बाद नक्लियों ने घटनास्थल पर फेंके गए पर्चे में आग लगाए जाने की वजह भी लिखी है. पर्चे में लाल स्याही से लिखा हुआ है, कि ठेकेदारों और मैनेजरों द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद लेकर जंगलों से तेंदुपत्ता इकट्ठा करने का यही नतीजा होगा. इसके साथ ही लिखा है कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों की मांग पूरी नहीं होने तक ऐसी ही होगा. तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों की जो मांग है उसके मुताबिक उन्हें 600 रु प्रति सैकड़ा मिले, फड़ मुंशी व चपरासी का 25 हजार नहीं दिया गया, इसके अलावा अन्य मांगे पूरी नहीं होना भी कारण बताया गया है. पर्चों में नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी भी लिखा हुआ है.
Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी

आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हुआ: नक्सलियो द्वारा तेंदुपत्ता के फड़ों पर की गई इस आगजनी की घटना में कुल कितने नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है. खास बात यह है कि वन विभाग को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता, जबकि आगजनी की सूचना मजदूरों ने ही लांजी थाने में दी थी.

Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी

हताश हैं नक्सली: लांजी में हुई इस नक्सली वारदात को लेकर बालाघाट एसपी समीर सौरभ का कहना है कि यह आगजनी नक्सलियों की हताशा और बौखलाहट का परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से नक्सली तेंदुपत्ता फड़ों से अवैध वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इससे वे बौखलाए हुए हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बालाघाट। तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान नक्सलियों ने बालाघाट में फिर से वारदात की है. लांजी के दर्रेकसा में नक्सलियों ने जमा करके के रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार रात की है.बालाघाट जिले में वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जा रहा है. संग्राहकों से इसे जमाकर गांव में ही किसी जगह इकट्ठा करके रख दिया जाता है. बिलालकसा और सोनपुरी गांव में भी तेंदूपत्ता पत्ता के 2 फड़ लगाए गए थे जिन्हें नक्लियों ने आग लगा दी. नक्सली यहां कुछ धमकी भरे पर्चे भी फेंक कर गए.

नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
पर्चे में बताई आग लगने की वजह: तेंदुपत्ता को आग लगाने के बाद नक्लियों ने घटनास्थल पर फेंके गए पर्चे में आग लगाए जाने की वजह भी लिखी है. पर्चे में लाल स्याही से लिखा हुआ है, कि ठेकेदारों और मैनेजरों द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद लेकर जंगलों से तेंदुपत्ता इकट्ठा करने का यही नतीजा होगा. इसके साथ ही लिखा है कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों की मांग पूरी नहीं होने तक ऐसी ही होगा. तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों की जो मांग है उसके मुताबिक उन्हें 600 रु प्रति सैकड़ा मिले, फड़ मुंशी व चपरासी का 25 हजार नहीं दिया गया, इसके अलावा अन्य मांगे पूरी नहीं होना भी कारण बताया गया है. पर्चों में नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी भी लिखा हुआ है.
Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी

आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हुआ: नक्सलियो द्वारा तेंदुपत्ता के फड़ों पर की गई इस आगजनी की घटना में कुल कितने नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है. खास बात यह है कि वन विभाग को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता, जबकि आगजनी की सूचना मजदूरों ने ही लांजी थाने में दी थी.

Naxalites set fire to tendupatta
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी

हताश हैं नक्सली: लांजी में हुई इस नक्सली वारदात को लेकर बालाघाट एसपी समीर सौरभ का कहना है कि यह आगजनी नक्सलियों की हताशा और बौखलाहट का परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से नक्सली तेंदुपत्ता फड़ों से अवैध वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इससे वे बौखलाए हुए हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.