बालाघाट। तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान नक्सलियों ने बालाघाट में फिर से वारदात की है. लांजी के दर्रेकसा में नक्सलियों ने जमा करके के रखे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया. घटना रविवार रात की है.बालाघाट जिले में वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जा रहा है. संग्राहकों से इसे जमाकर गांव में ही किसी जगह इकट्ठा करके रख दिया जाता है. बिलालकसा और सोनपुरी गांव में भी तेंदूपत्ता पत्ता के 2 फड़ लगाए गए थे जिन्हें नक्लियों ने आग लगा दी. नक्सली यहां कुछ धमकी भरे पर्चे भी फेंक कर गए.
आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हुआ: नक्सलियो द्वारा तेंदुपत्ता के फड़ों पर की गई इस आगजनी की घटना में कुल कितने नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन किया जा रहा है. खास बात यह है कि वन विभाग को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता, जबकि आगजनी की सूचना मजदूरों ने ही लांजी थाने में दी थी.
हताश हैं नक्सली: लांजी में हुई इस नक्सली वारदात को लेकर बालाघाट एसपी समीर सौरभ का कहना है कि यह आगजनी नक्सलियों की हताशा और बौखलाहट का परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल से नक्सली तेंदुपत्ता फड़ों से अवैध वसूली नहीं कर पा रहे हैं. इससे वे बौखलाए हुए हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.