ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा: रामनवमी रैली में झुलसे युवक की मौत, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कमलनाथ, परिवार को बंधाया ढांढस - Kamal Nath expressed grief over death of scorched youth in Chhindwara

छिंदवाड़ा रामनवमी रैली के दौरान आग से झुलसे युवक की मौत हो गई, जिसके बाद कमलनाथ उसके अंतिम दर्शन पर पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि भले ही जगदीश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन कमलनाथ और पूरी कांग्रेस उनके परिवार के साथ है. (Chhindwara Ram Navami rally accident)

kamal nath
कमलनाथ
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:00 PM IST

छिंदवाड़ा। रामनवमी की रैली के दौरान करंट से आग लगने के बाद झुलसे युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके अंतिम दर्शन पर आज यानी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वाया किया. (Chhindwara Ram Navami rally accident)

छिंदवाड़ा रामनवमी रैली में झुलसे युवक की मौत पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कमलनाथ परिवार को बंधाया ढांढस

रामनवमी रैली में घायल हुआ था युवक: रामनवमी के दिन निकाली जा रही रैली जब छिंदवाड़ा में चार फाटक रेल पटरी के पास पहुंची थी, इसी दौरान डीजे वाहन में लगा झंडा रेलवे हाईटेंशन तार से टकरा गया था और शार्ट सर्किट से डीजे वाहन में करंट फैलने के बाद आग लग गई थी. इस हादसे में डीजे वाहन गाड़ी में बैठे जगदीश चंद्रवंशी समेत है और कई लोग जलने से घायल हो गए थे. जगदीश चंद्रवंशी का प्राथमिक इलाज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में करने के बाद हालत देखते हुए नागपुर में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 6 दिनों से युवक का इलाज जारी था, जहां शनिवार को नागपुर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

खरगोन की पूरी घटना पर भगवान राम भी बेचैन होंगे : संजय राउत

पीड़ित परिवार के साथ है पूरी कांग्रेस: मृतक जगदीश चंद्रवंशी के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. कमलनाथ ने कहा कि जगदीश चंद्रवंशी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे, पार्टी के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन एक दुर्घटना ने उन्हें हमसे छीन लिया. उन्होंने परिजनों से कहा कि भले ही जगदीश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन कमलनाथ और पूरी कांग्रेस उनके परिवार के साथ है और उनके परिवार के साथ हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहेंगे.

छिंदवाड़ा। रामनवमी की रैली के दौरान करंट से आग लगने के बाद झुलसे युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके अंतिम दर्शन पर आज यानी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वाया किया. (Chhindwara Ram Navami rally accident)

छिंदवाड़ा रामनवमी रैली में झुलसे युवक की मौत पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कमलनाथ परिवार को बंधाया ढांढस

रामनवमी रैली में घायल हुआ था युवक: रामनवमी के दिन निकाली जा रही रैली जब छिंदवाड़ा में चार फाटक रेल पटरी के पास पहुंची थी, इसी दौरान डीजे वाहन में लगा झंडा रेलवे हाईटेंशन तार से टकरा गया था और शार्ट सर्किट से डीजे वाहन में करंट फैलने के बाद आग लग गई थी. इस हादसे में डीजे वाहन गाड़ी में बैठे जगदीश चंद्रवंशी समेत है और कई लोग जलने से घायल हो गए थे. जगदीश चंद्रवंशी का प्राथमिक इलाज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में करने के बाद हालत देखते हुए नागपुर में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 6 दिनों से युवक का इलाज जारी था, जहां शनिवार को नागपुर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

खरगोन की पूरी घटना पर भगवान राम भी बेचैन होंगे : संजय राउत

पीड़ित परिवार के साथ है पूरी कांग्रेस: मृतक जगदीश चंद्रवंशी के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. कमलनाथ ने कहा कि जगदीश चंद्रवंशी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे, पार्टी के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन एक दुर्घटना ने उन्हें हमसे छीन लिया. उन्होंने परिजनों से कहा कि भले ही जगदीश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन कमलनाथ और पूरी कांग्रेस उनके परिवार के साथ है और उनके परिवार के साथ हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहेंगे.

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.