छिंदवाड़ा। रामनवमी की रैली के दौरान करंट से आग लगने के बाद झुलसे युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके अंतिम दर्शन पर आज यानी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वाया किया. (Chhindwara Ram Navami rally accident)
रामनवमी रैली में घायल हुआ था युवक: रामनवमी के दिन निकाली जा रही रैली जब छिंदवाड़ा में चार फाटक रेल पटरी के पास पहुंची थी, इसी दौरान डीजे वाहन में लगा झंडा रेलवे हाईटेंशन तार से टकरा गया था और शार्ट सर्किट से डीजे वाहन में करंट फैलने के बाद आग लग गई थी. इस हादसे में डीजे वाहन गाड़ी में बैठे जगदीश चंद्रवंशी समेत है और कई लोग जलने से घायल हो गए थे. जगदीश चंद्रवंशी का प्राथमिक इलाज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में करने के बाद हालत देखते हुए नागपुर में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 6 दिनों से युवक का इलाज जारी था, जहां शनिवार को नागपुर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
खरगोन की पूरी घटना पर भगवान राम भी बेचैन होंगे : संजय राउत
पीड़ित परिवार के साथ है पूरी कांग्रेस: मृतक जगदीश चंद्रवंशी के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. कमलनाथ ने कहा कि जगदीश चंद्रवंशी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे, पार्टी के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन एक दुर्घटना ने उन्हें हमसे छीन लिया. उन्होंने परिजनों से कहा कि भले ही जगदीश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन कमलनाथ और पूरी कांग्रेस उनके परिवार के साथ है और उनके परिवार के साथ हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहेंगे.