ETV Bharat / city

6 पत्रकारों पर दर्ज हुआ एससी-एसटी का मामला, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - वित्त व स्थापना शाखा

खबर छापने से नाराज कलेक्टर कार्यालय के एक क्लर्क ने 6 पत्रकारों के खिलाफ मानहानि और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. अब इसके विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकार
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:01 AM IST

छिंदवाड़ा। दुनिया की आवाज बनने वाले पत्रकारों के खिलाफ ही पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामला वापस लेने की मांग की है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकार


मामला कलेक्टर कार्यालय का है, जिसमें वित्त व स्थापना शाखा के क्लर्क का विवाद सहायक लेखा अधिकारी से हो गया था. इस खबर को अखबारों और न्यूज चैनलों ने प्रकाशित किया था. इससे नाराज होकर क्लर्क ने छह पत्रकारों पर मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था.


अब क्लर्क ने आरोप लगाया है कि 14 जुलाई को कुछ पत्रकार कलेक्टर कार्यालय में स्थित उनके कक्ष में आ गए और उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. क्लर्क ने पत्रकारों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. जिससे आहत होकर क्लर्क ने पत्रकारों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है.


पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि झूठे केस की जांच एसडीओ स्तर के अधिकारी से करवाई जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय में लगे CCTV कैमरे से हकीकत सामने आ जाएगी.

छिंदवाड़ा। दुनिया की आवाज बनने वाले पत्रकारों के खिलाफ ही पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामला वापस लेने की मांग की है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकार


मामला कलेक्टर कार्यालय का है, जिसमें वित्त व स्थापना शाखा के क्लर्क का विवाद सहायक लेखा अधिकारी से हो गया था. इस खबर को अखबारों और न्यूज चैनलों ने प्रकाशित किया था. इससे नाराज होकर क्लर्क ने छह पत्रकारों पर मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था.


अब क्लर्क ने आरोप लगाया है कि 14 जुलाई को कुछ पत्रकार कलेक्टर कार्यालय में स्थित उनके कक्ष में आ गए और उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. क्लर्क ने पत्रकारों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. जिससे आहत होकर क्लर्क ने पत्रकारों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है.


पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि झूठे केस की जांच एसडीओ स्तर के अधिकारी से करवाई जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय में लगे CCTV कैमरे से हकीकत सामने आ जाएगी.

Intro:छिंदवाड़ा। समाचारो को लेकर पत्रकारो को डराने धमकाने व जेल पहुंचाने की कुत्सित मानसिकता से एक झूठा प्रकरण बनवाकर जिले के छह पत्रकारो के विरद्ध छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने एस सी एस टी एक्ट का एक प्रकरण दर्ज किया है। जिसको लेकर आज जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा।

Body:पत्रकारों ने आज इस प्रकरण में पुलिस
अधीक्षक व जिलाध्यक्ष को एक ज्ञापन देकर प्रकरण को वापिस लेने की मांग की।
पत्रकारो ने बताया कि,छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष कार्यालय में वित्त व स्थापना शाखा के एक लिपिक का विधानसभा चुनाव के बाद एक सहायक लेखा अधिकारी से विवाद होने पर समाचार पत्रों व न्यूज चैनल में समाचार प्रकाशित किया था। इससे नाराज होकर क्लर्क ने पत्रकारो के विरुद्ध मानहानि के प्रकरण का नोटिस भी दिया हुआ है। किंतु इसके बावजूद उनका मन नही भरा तो उन्होने अपनी पदीय व जातीय सुरक्षा का दुरुपयोग कर विगत 14जुलाई 2019 को कलेक्टोरेट में उनके कक्ष में छह पत्रकारो ने जातीय सूचक शब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। इस झूठी रिपोर्ट पर कोतवाली ने प्रकरण आठ अगस्त को बनाया।
Conclusion:पत्रकारो ने प्रशासनिक अधिकारियो से माँग की है कि झूठे प्रकरण की एस डी ओ स्तर के अधिकारी से जांच करवाए,क्योंकि जिलाध्यक्ष कार्यालय में सी सी टी व्ही कैमरे लगे हुए है,उनकी घटना दिंनाक की जांचकर पत्रकारो की वहां उपस्थिति देख लेवे!तथा पत्रकारो के मोबाईल नंबर से पत्रकारो की उस दिन की उपस्थिति सायबर सेल पता कर लेवे। सब दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा।

बाइट-धर्मेंद्र जायसवाल, पत्रकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.