छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा पर छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के चलते मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार छिंदवाड़ा जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि अगर इसी तरह से छिंदवाड़ा के साथ होता रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि भाजपा किसान हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन जिले में सबसे ज्यादा मक्के की फसल का उत्पादन होता है और अब तक मक्के की फसल का समर्थन मूल्य तय नहीं दिया है. जिससे साफ जाहिर होता है कि छिंदवाड़ा के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.