छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार के लिए पांढुर्णा के वार्डो में पहुंंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की नुक्कड़ सभा में शनिवार की रात अचानक पथराव हो गया. मेघनाथ वार्ड में वे प्रचार के लिए पहुंचे थे इस दौरान यह पथराव हुआ. घटना में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे के सिर पर चोट आई है. इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं को भी पत्थर लगे हैं. घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया और उन्होंने पांढुर्णा थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं गौरी शंकर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर हमले का आरोप लागाया है. (chhindwara gaurishnkar bisen)
कांग्रेस का षडयंत्र: पथराव के दौरान गौरी शंकर वार्ड में सभा को संबोधित करते रहे. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का षडयंत्र है और इसकी जांच की होनी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए कहा कि लाठी गोली खाएंगे जनता की सेवा करते जाएंगे. पथराव के दौरान पुलिस सभा स्थल से काफी दूर थी तत्काल स्थिति नियंत्रण में नहीं आई. इसके बावजूद भी गौरी शंकर वार्ड में सभा को संबोधित करते रहे. ( gaurishnkar bisen attack)
CM Shivraj Chhindwara visit: कमलनाथ के गढ़ में CM की गुहार, सांसद-विधायक नहीं दिए एक पार्षद ही दे दो
गौरीशंकर ने दी कमलनाथ को चेतावनी: नुक्कड़ सभा में पथराव के बाद गौरीशंकर ने हमले का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर हमले का आरोप लागाया. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ पार्षद के चुनाव में कमलनाथ और नकुल नाथ ने उन्हें छेड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी है. जब कमलनाथ और नकुल नाथ का चुनाव होगा तो वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं. गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कमलनाथ तेरे चुनाव में गौरीशंकर बिसेन का तीसरा नेत्र खुलेगा और छिंदवाड़ा में प्रलय होगा और कमलनाथ कहीं का नहीं रहेगा ये श्राप गौरीशंकर बिसेन का है. (gaurishnkar bisen attack kamalnath) (mp congress) (mp news)