छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. छिंदवाड़ा के पास कुकड़ा चमन में खेत में स्थित एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां मौजूद 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी एवं उनका 7 वर्षीय भांजा शामिल है.
हाईराइज बिल्डिंग का होगा सर्वे, तड़ित चालक नहीं लगे होने पर भोपाल नगर निगम करेगा कार्रवाई
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से बुरी तरह झुलसे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, बाकी दो को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको भी मृत घोषित कर दिया. इलाके में हुई इस ह्रदयविदारक घटने ने सभी को सतब्ध कर दिया है और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.