भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की दसवीं-बारहवीं परीक्षा निरस्त होने के बाद रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों की एक सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि 2021-22 की दसवीं की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर होगी. नवमीं से बारहवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करनी होगी. दसवीं-बारहवीं के परीक्षा फॉर्म तीस सितंबर तक भरे जाएंगे.
दसवीं का रिजल्ट बेंचमार्क के आधार पर
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते माशिम ने सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी. साथ ही दसवीं का रिजल्ट बेंचमार्क और बारहवीं का रिजल्ट दसवीं के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इस रिजल्ट में जिन छात्रों को आपत्ति है, वे छात्र मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को मंडल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 1अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा.
एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच परीक्षा
एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी (व्यवसायिक) की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि इस परीक्षा में विद्यार्थियों का जो रिजल्ट होगा, वह अंतिम मान्य होगा. इसके बाद छात्रों का रिजल्ट दसवीं में बेंचमार्क और बारहवीं में दसवीं के आधार पर मान्य नहीं किया जाएगा.
बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति
जानकारी के मुताबिक, दसवीं की बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के कारण विद्यार्थियों का छह में से पांच विषयों का रिजल्ट तैयार किया जाता है. इस कारण कई विद्यार्थियों ने एक विषय पर ध्यान देना ही बंद कर दिया है. इसमें सबसे अधिकतर विद्यार्थी गणित या अंग्रेजी पर ध्यान नहीं देते है. इसके चलते विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने पिछले साल बेस्ट ऑफ फाइव को समाप्त करने के निर्देश दिए थे. बेस्ट ऑफ फाइव सत्र 2021-22 से समाप्त होना थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अभी इसे टाल दिया गया है.
30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश नीति में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा नवमीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश व परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार, 9वीं के लिए बिना लेट फीस के 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे. इसके लिए छात्रों को 250 रुपए देने होंगे. हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख 30 सितंबर तय की गई है. इसके बाद यदि फार्म भरे जाते हैं, तो निर्धारित लेट फीस चुकानी होगी. इस बार मंडल ने परीक्षा फार्म सामान्य शुल्क 900 रुपए के साथ परीक्षा शुरू होने के एक माह पूर्व तक भरने के आदेश जारी किए हैं.
7 लाख छात्रों की Exam Fees डकार गया MP Board, मंत्री बोले-नहीं है पैसे, सब खर्च हो गए
10 हजार रुपए तक लगेगी लेट फीस
मंडल की परीक्षा फार्म भरने के लिए लेट फीस 100 से 10 हजार रुपए तक है. बोर्ड ने स्कूल के प्राचार्यों के लिए भी परीक्षा से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. जिसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं का उल्लेख किया गया है. छात्र लेट फीस के साथ मंडल की परीक्षा शुरू होने के एक माह पूर्व तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं.