ETV Bharat / city

Sonia Rahul Picture क्या कांग्रेस की तकदीर बदल पाएंगी ये तस्वीरें, जाने क्या है राजनीतिक गलियारे में इनके मायने

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:49 PM IST

राहुल गांधी की पदयात्रा अंतिम चरण की ओर पहुंच रही हैं. अभी हाल में राहुल की यात्रा की दो तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. पहली राहुल गांधी बारिश में भीगते हुए भाषण दे रहे हैं. दूसरी राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांध रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों को लेकर राजनीतिक गलियारें में कयासों का बाजार गर्म है. राजनीतिक पंडित अपनी तरह से इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)

bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress
क्या कांग्रेस की तकदीर बदल पाएंगी ये तस्वीरें

भोपाल। क्या तस्वीरों से कांग्रेस की तस्वीर बदल पाएगी. भारत जोड़ो यात्रा में बारिश में तरबतर राहुल गांधी की भाषण देते हुए तस्वीर के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर कर्नाटक की है, जहां सोनिया गंधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. यात्रा के दौरान की इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे मां सोनिया गांधी के संस्कार और राहुल गांधी की सहजता की तस्वीर की तरह डिकोड किया गया है. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)

bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media
राजनीतिक गलियारे में क्या हैं इन तस्वीरों के मायने

भारत के भविष्य की तस्वीरः भारत जोड़ो यात्रा जिस दिन से शुरु हुई है. तस्वीरों के जरिए कांग्रेस इस यात्रा का नया संदेश देने की कोशिश कर रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी की बारिश में भीगते हुए भाषण देती तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही थी. फेसबुक और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर तो कई कांग्रेस समर्थकों ने इसे भारत के भविष्य की तस्वीर भी बताया. अब सोनिया गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के साथ मां सोनिया गाधी और राहुल गांधी की ये नई तस्वीर चर्चा में हैं. कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पंडित इसके अपने तरीके से अलग अलग मायने निकाल रहे हैं. जहां एक कांग्रेसी खेमा यह मानकर चल रहा है कि ये तस्वीरें कांग्रेस की तकदीर बदल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे में एक और चर्चा है कि क्या यह तस्वीरें ढूबती कांग्रेस की नैया की तकदीर बदलकर उसे पार लगा पाएंगी. (will these pictures change the fate of Congress) (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress social media)

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ही विपक्ष के पास एक मात्र रास्ता, राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा!

सोशल मीडिया पर हो रही है इन तस्वीरों की सहारनाः फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लोग इस तस्वीर की सराहना कर रहे हैं. फेसबुक पर लेखिका लक्ष्मी शर्मा इस तस्वीर के साथ की गई पोस्ट में लिखती हैं. मेरे बेटे भी यकीनन इस स्थिति में यही करते हैं. बिना किसी दिखावे के एकदम सहज भाव से. और इसके लिए मैं राहुल से ज्यादा श्रेय सोनिया जी की परवरिश को देती हूं. जिसने बच्चों को इतना सहज, सामान्य और परिजनों से जुड़ना सिखाया. कांग्रेस नेता अजय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है ये तस्वीर बताती है कि राहुल गाधी किस तरह से अपने बेटे होने का फर्ज निभा रहे हैं. कई कांग्रेस समर्थकों ने तो इस तस्वीर के साथ नारा भी गढ़ दिया है. अंधभक्तों का फटा ढोल मित्रों अब न चलेगा झोल. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)

भोपाल। क्या तस्वीरों से कांग्रेस की तस्वीर बदल पाएगी. भारत जोड़ो यात्रा में बारिश में तरबतर राहुल गांधी की भाषण देते हुए तस्वीर के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर कर्नाटक की है, जहां सोनिया गंधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. यात्रा के दौरान की इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे मां सोनिया गांधी के संस्कार और राहुल गांधी की सहजता की तस्वीर की तरह डिकोड किया गया है. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)

bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media
राजनीतिक गलियारे में क्या हैं इन तस्वीरों के मायने

भारत के भविष्य की तस्वीरः भारत जोड़ो यात्रा जिस दिन से शुरु हुई है. तस्वीरों के जरिए कांग्रेस इस यात्रा का नया संदेश देने की कोशिश कर रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी की बारिश में भीगते हुए भाषण देती तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही थी. फेसबुक और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर तो कई कांग्रेस समर्थकों ने इसे भारत के भविष्य की तस्वीर भी बताया. अब सोनिया गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के साथ मां सोनिया गाधी और राहुल गांधी की ये नई तस्वीर चर्चा में हैं. कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पंडित इसके अपने तरीके से अलग अलग मायने निकाल रहे हैं. जहां एक कांग्रेसी खेमा यह मानकर चल रहा है कि ये तस्वीरें कांग्रेस की तकदीर बदल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारे में एक और चर्चा है कि क्या यह तस्वीरें ढूबती कांग्रेस की नैया की तकदीर बदलकर उसे पार लगा पाएंगी. (will these pictures change the fate of Congress) (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress social media)

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ही विपक्ष के पास एक मात्र रास्ता, राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा!

सोशल मीडिया पर हो रही है इन तस्वीरों की सहारनाः फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लोग इस तस्वीर की सराहना कर रहे हैं. फेसबुक पर लेखिका लक्ष्मी शर्मा इस तस्वीर के साथ की गई पोस्ट में लिखती हैं. मेरे बेटे भी यकीनन इस स्थिति में यही करते हैं. बिना किसी दिखावे के एकदम सहज भाव से. और इसके लिए मैं राहुल से ज्यादा श्रेय सोनिया जी की परवरिश को देती हूं. जिसने बच्चों को इतना सहज, सामान्य और परिजनों से जुड़ना सिखाया. कांग्रेस नेता अजय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है ये तस्वीर बताती है कि राहुल गाधी किस तरह से अपने बेटे होने का फर्ज निभा रहे हैं. कई कांग्रेस समर्थकों ने तो इस तस्वीर के साथ नारा भी गढ़ दिया है. अंधभक्तों का फटा ढोल मित्रों अब न चलेगा झोल. (bhopal sonia gandhi rahul yatra photo congress) (bhopal sonia rahul gandhi picture trending on social media)

Last Updated : Oct 6, 2022, 4:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.