भोपाल। मध्य प्रदेश में 21 जून को हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन से शिवराज विरोधियों को जैसे वैक्सीन का एंटीडोज लग गया है. वैक्सीनेशन महा अभियान में देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करा कर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए टास्क में भी अव्वल आए हैं. इसके साथ ही वे अब दूसरे टास्क गरीब कल्याण योजना की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें गरीबों को अनाज बांटा जाएगा. खुद पीएम ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की तारीफ की है जिससे शिवराज के विरोधियों को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि कि वे अपनी पहली ही कोशिश में रिकॉर्ड बना चुके हैं.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में पिछले दिनों मची सियासी हलचल और वैक्सीनेशन को लेकर बने रिकॉर्ड को प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाने का प्रोपेगंडा बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार छूटे आंकड़े और छूटी वाहवाही बटोर कर लोगों में भ्रम फैला रही है. कांग्रेस का आरोप है कि फिलहाल यह कहना कि शिवराज को कुछ राहत मिली है यह चार दिन की चांदनी जैसी बात है.
-
सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा। इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा। https://t.co/hpgiCcbWKa
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा। इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा। https://t.co/hpgiCcbWKa
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा। इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा। https://t.co/hpgiCcbWKa
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021