भोपाल। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई है. उद्धव की शपथ के बाद मध्य प्रदेश में भी तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जश्न मनाया. तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे साथ हैं.
राजधानी भोपाल के शिवाजी चौराहे पर एकत्रित हुए कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी और ढोल धमाकों के साथ मिठाई बांट कर एक दूसरे को महाराष्ट्र में सरकार बनने पर बधाई दी. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उठा पटक कर रही थी उसका जवाब आज उसे मिल गया है. महाराष्ट्र में नवगठित सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बेहतर काम करके दिखाएगी.
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू भटनागर ने बताया कि तीनों राजनीतिक दलों ने एक साथ आकर बीजेपी को करारा जवाब दिया है. क्योंकि बीजेपी हर तरह के राजनीतिक हथकंडे अपनाकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आज एक चुनी हुई सरकार महाराष्ट्र की जनता को मिली है, यह तीनों ही राजनीतिक दल इसी तरह भाईचारे के साथ आगे भी काम करेंगे.