भोपाल। मध्य प्रदेश में 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को आज यानी 31 जनवरी 2022 से कोविड-19 की वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जा रहा है. इससे पहले 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन (को-वैक्सीन) का पहला डोज़ लगाने का अभियान शुरू किया गया था. ऐसे सभी किशार जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनको वैक्सीन का अब दूसरा डोज लगेगा.
-
प्रदेश में 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन (को-वैक्सीन) का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था।
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे सभी किशारों को,जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनको वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/fKNoMlkCjB
">प्रदेश में 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन (को-वैक्सीन) का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था।
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 30, 2022
ऐसे सभी किशारों को,जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनको वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/fKNoMlkCjBप्रदेश में 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन (को-वैक्सीन) का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था।
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 30, 2022
ऐसे सभी किशारों को,जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनको वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/fKNoMlkCjB
अब तक 36 लाख 42 हजार से अधिक किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज लगा
संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर पात्र किशोरों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 48 लाख किशोर-किशोरियों के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 36 लाख 42 हजार से अधिक को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. उन्होंने वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र किशोरों के लिये प्रदेश के सभी उन विद्यालयों में टीकाकरण-सत्रों के आयोजन के निर्देश दिये हैं, जहां पूर्व में किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था.
ये हैं दूसरे डोज के लिए पात्र
- जिन किशोरों को वैक्सीन का पहली डोज लगे 28 दिन हो गये हों, वे ही टीकाकरण के दूसरे डोज़ के लिए शामिल हो सकते हैं.
- टीकाकरण के दूसरे डोज के लिये स्थल पर ऑनसाईट पंजीयन किया जा रहा है
मध्य प्रदेश के 48 लाख बच्चों को लगेंगे टीके
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एमपी में 50 लाख बच्चों का टीकाकरण होगा, बाकी बच्चों की संख्या जन्मतिथि की कट ऑफ डेट के अनुसार तय होगी. इसे लेकर कोविन एप पर 1 जनवरी से ही किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन विभाग के मुताबिक 3 जनवरी से स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.
स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप पर विशेष व्यवस्था और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन
स्कूलों में तैयार किए गये वैक्सीनेशन कैंप में विशेष व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी नरेंद्र जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप लगाये गये हैं. स्कूलों में तैयार किए गये वैक्सीनेशन कैंप के लिए 3 अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की गई है, जिसमें एक कक्ष वैक्सीन लगाने के लिए, एक कक्ष प्रतीक्षा के लिए और तीसरा कमरा आराम करने के लिए रखा गया है. इसके अलावा वैक्सीनेशन कैंप में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है.
एमपी में किशोरों का वैक्सीन का सेकंड डोज़ देने के लिए सरकार के विशेष निर्देश
- किशोरों को वैक्सीन के दूसरे डोज का अभियान 31 जनवरी से प्रदेश में हर जगह शुरू हो
- शिक्षक-पालक की बैठक ऑनलाईन आयोजित कर पालकों को जागरूक किया जाये
- टीकाकरण के लिये किशोर-किशोरियों को प्रेरित किया जाये
- स्कूल छोड़ चुके 15-17 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वैक्सीन के लिए प्रेरित करें
(Children Vaccination in MP) (Second dose Children Vaccination in MP)