भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में मध्यप्रदेश के 26 पुलिस अफसरों और जवानों चुना गया है. प्रदेश के 26 पुलिस अफसरों और जवानों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. मंडला के एसपी यशपाल सिंह राजपूत, बालाघाट में पदस्थ रहे आईपीएस आदित्य मिश्रा सहित 6 अधिकारी को वीरता के लिए गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा. वहीं विशिष्ठ सेवा के लिए एडीजी चयन संजीव शमी को राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा. यह पदक अगले साल 15 अगस्त को दिए जाएंगे.
इन अधिकारियों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड: नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए मिला मेडल: पिछले साल मंडला में एक महिला सहित दो नक्सलियों के एनकाउंटर के मामले में एसपी यशपाल सिंह राजपूत को वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसमें वीरता पुरस्कार के लिए मंडला जिले के एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एसआई सुशील पटेल, अंशुमान सिंह चौहान, आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला के अलावा बालाघाट में पदस्थ रहे आईपीएस एवं एसडीओपी आदित्य मिश्रा और निरीक्षक अब्दुल सलीम खान को गैलेंट्री अवार्ड दिए जाने का ऐलान किया गया है.
पहली बार नक्सलियों का एनकाउंटर: एसपी यशपाल सिंह को यह पुरस्कार पिछले साल मंडला में पहली बार नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए दिया जा रहा है. पिछले साल फरवरी 2021 में पुलिस को जिला मुख्यालय से करीबन 70 किलोमीटर दूर नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. तलाशी के दौरान मोती नाजा क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में दो नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस को इनके पास से सेल्फ लोडेड रायफल, 303 रायफल और 213 बोर की राइफल बरामद हुई थी.
विशिष्ठ सेवा के लिए पुरस्कार: विशिष्ठ सेवा के लिए एडीजी चयन संजीव शमी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 7 वीं बटालियन के लिए असिस्टेंट कमांडेंट रामकृति शुक्ला, भोपाल आईजी ग्रामीण ऑफिस में सब इंस्पेक्टर घनश्याम राहुल, सेकंड बटालियर ग्वालियर में हेड कांस्टेबल टेक सिंह बिष्ट को भी विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
सीबीआई के एएसपी भी होंगे सम्मानित: सीबीआई भोपाल यूनिट में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल हजेला को भी राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इधर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से 21 अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा. कटनी एसपी सुनील कुमार जैन, लोकायुक्त उज्जैन में एसपी अनिल विश्वकर्मा, लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू, एएसपी इंदौर राजेश व्यास, एसपी रेडियो सुनील कुमार चौकदार, पीटीसी एसपी इंदौर रामेश्वर प्रसाद चौबे, डीएसपी पुलिस रेडियो ट्रेनिंग इंदौर राजेन्द्र वर्मा, लोकायुक्त उज्जैन निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर सीआईडी नीता चौबे, इंस्पेक्टर एसपी ऑफिस नर्मदापुर उल्लास जगताप सहित 21 अफसरों और जवानों को पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.