भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करते हुए साल 2022 और 2021 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं से बातचीत की और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस दौरान पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन बच्चों से भी बात की, जिन्हें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है.
इन बच्चों में अनूपपुर की बनिता दास, हरदा के अनुज और इंदौर के अवि शर्मा शामिल हैं. पीएम मोदी ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के मास्टर अवि शर्मा से बात की. मोदी ने कहा कि आप लेखक हैं, व्याख्यान देते हैं और आपने बालमुखी रामायण भी लिखी है. इतना काम कैसे कर पाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ में यह भी कहा कि बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया है. इस पर अवि ने जवाब दिया कि सब भगवान राम की कृपा के आशीर्वाद से हो पा रहा है. साथ ही अवि ने यह भी कहा कि मोदी ही उनकी प्रेरणास्रोत रहे हैं.
पीएम मोदी ने एमपी की तारीफ की
अवि शर्मा से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की तारीफ की. उन्होंने पूर्व सीएम उमा भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि उमा भारती जब छोटी थीं, तब गुजरात में उनका कार्यक्रम था. हम भी उन्हें सुनने चले गए, उनकी धारा प्रवाह व्याख्यान सुनकर मैं हैरान रह गया. वह संस्कृत भी बोलती थीं, चौपाई भी बोलती थीं. मंच पर बचपन वाली हरकतें भी करती थीं. पीएम मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश में ताकत है, यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उम्र कुछ नहीं होता है जिसे काम करना है वह कभी भी कर सकता है. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि बड़े काम करने के लिए उम्र छोटी नहीं होती.
अनूपपुर की बनिता दास से पीएम मोदी ने की बात
अनूपपुर की बनिता दास ने नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतराष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की थी. इसका नाम भी बनिता के ही नाम पर रखा गया है. पीएम मोदी ने बनिता को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा. हरदा के अनुज जैन को ये सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया जा रहा है. (Rashtriya Baal Puraskar 2022) (3 children of MP got PMRBP)