ETV Bharat / city

सावधान ! प्रदेश में दबे पांव लौट रहा कोरोना, करीब 1 माह बाद फिर मिले सबसे ज्यादा 28 मामले - कोरोना

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले एक फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश अब तक 140 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है, सीएम शिवराज और विश्वास सारंग ने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

corona return
कोरोना रिटर्न
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:25 PM IST

भोपाल। कोरोना को लेकर बेफिक्र हुए लोगों को सावधान होने की जरूरत है, प्रदेश में कोरोना एक बार फिर दबे पांव लौटने लगा है, प्रदेश में करीब एक माह बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आएं हैं, सबसे ज्यादा मामले दमोह में मिले हैं, यहां कोरोना के 15 पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं. पिछले दस दिनों में प्रदेश में 158 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

कोरोना की भयाभय दूसरी लहर को लोग भले ही भूल न पाए हो, लेकिन आम लोगों की लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, प्रदेश में 10 जुलाई को कोरोना के 27 पाॅजीटिव मरीज मिले थे, इसके बाद से लगातार नए मरीजों की संख्या घट रही थी, लेकिन बुधवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं.

प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरुरत-सीएम

बुंदेलखंड के सागर के बाद दमोह में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मरीज सामने आए हैं, वहीं सागर में पिछले चार दिनों से औसतन 5 कोरोना मरीज मिल रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इसको लेकर चिंता जताई है, सीएम ने कहा कि प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, इसलिए लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है, लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.

पिछले दस दिनों में मिले 158 कोरोना मरीज

3 अगस्त - 18 मरीज मिले- इसमें सागर में सबसे ज्यादा 6 मामले मिले.
2 अगस्त - 17 मरीज मिले- सागर में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव मिले.
1 अगस्त - 17 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 4 पॉजिटिव मिले.
31 जुलाई - प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 3, टीकमगढ़ में 4 मरीज मिले.
30 जुलाई - 10 पॉजिटिव मिले- इसमें छतरपुर में 3, इंदौर में 2 पॉजिटिव पाए गए.
29 जुलाई - 18 पॉजिटिव मिले- इंदौर में 7, पन्ना में 4 मरीज मिले.
28 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- इंदौर में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
27 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- भोपाल में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
26 जुलाई - 06 पॉजिटिव मरीज मिले- सबसे ज्यादा इंदौर-भोपाल में 2-2 मरीज मिले.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी चिंता जताई है, सारंग का कहना है कि जिस तरह से अब मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंता का विषय है. ऐसे में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और उन लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार अब ऑक्सीजन स्टोरेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है.

प्रदेश में कोरोना के मामले 140 के पार

मंगलवार शाम को भी पूरे प्रदेश में 18 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके बाद पूरे प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 140 के पार पहुंच गया है, ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग चिंतित हैं, सारंग कहना है कि यह चिंता का विषय है कि लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए अब और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की भी हो रही जांच

विश्वास सारंग ने कहा कि जो लोग पॉजिटिव हैं, उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है कि वह किस-किस से मिले और कहां-कहां कांटेक्ट रहा, सारंग ने फिर दोहराया कि मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है, अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं ऑक्सीजन स्टोरेज के लिए अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है, अभी से यह निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था बनी रहे.

'कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाएं लोग'

इधर वैक्सीनेशन के सेकंड डोज में लगातार पिछड़ने पर विश्वास सारंग ने कहा कि अब कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की 2nd डोज लगे, अब लोगों को 2nd डोज के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि निर्धारित समय तक सभी का वैक्सीनेशन लग सके.

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, इसको लेकर सारंग का कहना है कि आत्महत्या के मामले रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं, सकारात्मक माहौल बनाने का काम किया जाएगा, वहीं महिला अपराध के मामले को लेकर सारंग का कहना है कि अपराधों को लेकर प्रदेश में कमी आई है.

कांग्रेस ने कर्जमाफी का किाय झूठा वादा

इधर कांग्रेस की किसान यात्रा पर पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का झूठा वादा किया था, कांग्रेस सिर्फ जुमलेबाजी पर उतारू है. सारंग कहना है कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठी बातें करती हैं.

तीसरी लहर से पहले MP में तैयारी पुख्ता, इस महीने केंद्र से मिलेंगे 5970 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 30 सितंबर तक बढ़ जाएंगे ऑक्सीजन बेड

बाढ़ से निपटने के लिए सरकार तैयार, हजारों लोगों का किया गया रेस्क्यू

ग्वालियर चंबल शिवपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही बाढ़ की स्थिति के मामले पर सारंग का कहना है कि अब तक हजारों लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, ऐसे में बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में आर्मी एयर फोर्स के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का बचाव दल काम में लगा हुआ है.

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर हो रही कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने हेलमेट लगाना- कार में सीट बेल्ट बांधना पूरी तरह से छोड़ दिया था, शहर के चारों तरफ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, ट्रैफिक पुलिस भी मूल काम छोड़कर बिना मास्क लगाने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी गई है, अब करीब एक साल के बाद ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर आई है, एएसपी संजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग की.

अब नहीं चलेगा कोई कोरोना का बहाना- भरना ही होगा चालान

आज ट्रैफिक पुलिस ने छोटी लाइन चौराहे पर सघन चेकिंग की, खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल चेकिंग के लिए सड़क पर अपनी टीम के साथ उतरे और ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, ट्रैफिक पुलिस की अचानक हुई चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, आखिर कैसे कोरोना काल मे ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए अचानक सामने आ गई यह सवाल सबके जहन में उतर आया है.

एसपी संजय अग्रवाल ने बताया अपना ट्रैफिक प्लान

ईटीवी भारत से बात करते हुए एएसपी संजय अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन के समय भी लोगों को मास्क के साथ-साथ हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने के लिए निर्देश दिए गए हैं, कुछ लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की गई, पर लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं, लिहाजा अब पूरी ताकत के साथ ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरेगी और रोजाना चालानी कार्रवाई कर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हिदायत देगी.

जबलपुर में टैफिक का नया प्लान

देखें वीडियो, टीका लगवाने के लिए लोगों ने पार की लापरवाही की हद

वाहन लेकर सड़क पर निकलने से पहले हो जाएं सावधान

आज से ट्रैफिक पुलिस 15 दिनों के लिए महाचेकिंग अभियान सड़क यातायात को लेकर चला रही है, इसलिए अब आप जब भी घर से बाहर वाहन लेकर निकलें, तो सिर पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट जरूर बांधे, क्योंकि हर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी, जो कि आप पर चालानी कार्रवाई करने के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी हुई है.

भोपाल। कोरोना को लेकर बेफिक्र हुए लोगों को सावधान होने की जरूरत है, प्रदेश में कोरोना एक बार फिर दबे पांव लौटने लगा है, प्रदेश में करीब एक माह बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आएं हैं, सबसे ज्यादा मामले दमोह में मिले हैं, यहां कोरोना के 15 पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं. पिछले दस दिनों में प्रदेश में 158 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

कोरोना की भयाभय दूसरी लहर को लोग भले ही भूल न पाए हो, लेकिन आम लोगों की लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, प्रदेश में 10 जुलाई को कोरोना के 27 पाॅजीटिव मरीज मिले थे, इसके बाद से लगातार नए मरीजों की संख्या घट रही थी, लेकिन बुधवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं.

प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरुरत-सीएम

बुंदेलखंड के सागर के बाद दमोह में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मरीज सामने आए हैं, वहीं सागर में पिछले चार दिनों से औसतन 5 कोरोना मरीज मिल रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इसको लेकर चिंता जताई है, सीएम ने कहा कि प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, इसलिए लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है, लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.

पिछले दस दिनों में मिले 158 कोरोना मरीज

3 अगस्त - 18 मरीज मिले- इसमें सागर में सबसे ज्यादा 6 मामले मिले.
2 अगस्त - 17 मरीज मिले- सागर में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव मिले.
1 अगस्त - 17 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 4 पॉजिटिव मिले.
31 जुलाई - प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज मिले- इसमें इंदौर में 5, सागर में 3, टीकमगढ़ में 4 मरीज मिले.
30 जुलाई - 10 पॉजिटिव मिले- इसमें छतरपुर में 3, इंदौर में 2 पॉजिटिव पाए गए.
29 जुलाई - 18 पॉजिटिव मिले- इंदौर में 7, पन्ना में 4 मरीज मिले.
28 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- इंदौर में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
27 जुलाई - 11 पॉजिटिव मिले- भोपाल में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले.
26 जुलाई - 06 पॉजिटिव मरीज मिले- सबसे ज्यादा इंदौर-भोपाल में 2-2 मरीज मिले.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी चिंता जताई है, सारंग का कहना है कि जिस तरह से अब मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंता का विषय है. ऐसे में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और उन लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार अब ऑक्सीजन स्टोरेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है.

प्रदेश में कोरोना के मामले 140 के पार

मंगलवार शाम को भी पूरे प्रदेश में 18 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके बाद पूरे प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 140 के पार पहुंच गया है, ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग चिंतित हैं, सारंग कहना है कि यह चिंता का विषय है कि लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए अब और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की भी हो रही जांच

विश्वास सारंग ने कहा कि जो लोग पॉजिटिव हैं, उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है कि वह किस-किस से मिले और कहां-कहां कांटेक्ट रहा, सारंग ने फिर दोहराया कि मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है, अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं ऑक्सीजन स्टोरेज के लिए अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है, अभी से यह निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था बनी रहे.

'कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाएं लोग'

इधर वैक्सीनेशन के सेकंड डोज में लगातार पिछड़ने पर विश्वास सारंग ने कहा कि अब कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की 2nd डोज लगे, अब लोगों को 2nd डोज के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि निर्धारित समय तक सभी का वैक्सीनेशन लग सके.

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, इसको लेकर सारंग का कहना है कि आत्महत्या के मामले रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं, सकारात्मक माहौल बनाने का काम किया जाएगा, वहीं महिला अपराध के मामले को लेकर सारंग का कहना है कि अपराधों को लेकर प्रदेश में कमी आई है.

कांग्रेस ने कर्जमाफी का किाय झूठा वादा

इधर कांग्रेस की किसान यात्रा पर पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का झूठा वादा किया था, कांग्रेस सिर्फ जुमलेबाजी पर उतारू है. सारंग कहना है कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठी बातें करती हैं.

तीसरी लहर से पहले MP में तैयारी पुख्ता, इस महीने केंद्र से मिलेंगे 5970 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 30 सितंबर तक बढ़ जाएंगे ऑक्सीजन बेड

बाढ़ से निपटने के लिए सरकार तैयार, हजारों लोगों का किया गया रेस्क्यू

ग्वालियर चंबल शिवपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही बाढ़ की स्थिति के मामले पर सारंग का कहना है कि अब तक हजारों लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, ऐसे में बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में आर्मी एयर फोर्स के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का बचाव दल काम में लगा हुआ है.

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर हो रही कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने हेलमेट लगाना- कार में सीट बेल्ट बांधना पूरी तरह से छोड़ दिया था, शहर के चारों तरफ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, ट्रैफिक पुलिस भी मूल काम छोड़कर बिना मास्क लगाने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी गई है, अब करीब एक साल के बाद ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर आई है, एएसपी संजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग की.

अब नहीं चलेगा कोई कोरोना का बहाना- भरना ही होगा चालान

आज ट्रैफिक पुलिस ने छोटी लाइन चौराहे पर सघन चेकिंग की, खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल चेकिंग के लिए सड़क पर अपनी टीम के साथ उतरे और ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, ट्रैफिक पुलिस की अचानक हुई चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, आखिर कैसे कोरोना काल मे ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए अचानक सामने आ गई यह सवाल सबके जहन में उतर आया है.

एसपी संजय अग्रवाल ने बताया अपना ट्रैफिक प्लान

ईटीवी भारत से बात करते हुए एएसपी संजय अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन के समय भी लोगों को मास्क के साथ-साथ हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने के लिए निर्देश दिए गए हैं, कुछ लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की गई, पर लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं, लिहाजा अब पूरी ताकत के साथ ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरेगी और रोजाना चालानी कार्रवाई कर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हिदायत देगी.

जबलपुर में टैफिक का नया प्लान

देखें वीडियो, टीका लगवाने के लिए लोगों ने पार की लापरवाही की हद

वाहन लेकर सड़क पर निकलने से पहले हो जाएं सावधान

आज से ट्रैफिक पुलिस 15 दिनों के लिए महाचेकिंग अभियान सड़क यातायात को लेकर चला रही है, इसलिए अब आप जब भी घर से बाहर वाहन लेकर निकलें, तो सिर पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट जरूर बांधे, क्योंकि हर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी, जो कि आप पर चालानी कार्रवाई करने के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.