ETV Bharat / city

पचमढ़ी चिंतन शिविर पर रामबाई का रिएक्शन, कहा- बैठक के साथ साथ होली एन्जॉय कर रहे मंत्रीगण

अपने तेजतर्रार सियासी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पथरिया विधायक रामबाई ने शिवराज कैबिनेट की पचमढ़ी में हुई बैठक पर सवाल खड़े किए हैं, जबलपुर में निजी काम से आई विधायक रामबाई ने कहा कि, कैबिनेट बैठक के बहाने शिवराज के मंत्रियों ने एक पंथ दो काज किया है, एक तो उनकी बैठक भी हो गई दूसरा होली का एन्जॉय भी हो गया. (Rambai reaction on Pachmarhi Chintan Shivir)

स
पचमढ़ी चिंतन शिविर पर रामबाई का रिएक्शन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:56 PM IST

जबलपुर। अपने तेजतर्रार सियासी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पथरिया विधायक रामबाई ने शिवराज कैबिनेट की पचमढ़ी में हुई बैठक पर सवाल खड़े किए हैं, जबलपुर में निजी काम से आई विधायक रामबाई ने कहा कि, यह सरकार की अपनी सोच है कि उन्हें बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन में करना है या फिर विदेश में, हालांकि मंत्रालय कैबिनेट बैठक करने के लिए है जहां पर सारी सुख सुविधाएं हैं, उसके बाद भी हिल स्टेशन में बैठक हुई है तो ये वो जाने. रामबाई ने कहा कि अगर सरकार मंत्रालय में बैठक करती तो जो पैसा पचमढ़ी में खर्च हुआ है वह वहां खर्च ना होकर जनता की सेवा में होता, विधायक रामबाई ने यह भी कहा कि कैबिनेट बैठक के बहाने शिवराज के मंत्रियों ने एक पंथ दो काज किया है, एक तो उनकी बैठक भी हो गई दूसरा होली का एन्जॉय भी हो गया. (Rambai reaction on Pachmarhi Chintan Shivir)

पचमढ़ी चिंतन शिविर पर रामबाई का रिएक्शन

जो सत्य बोलता है उसके खिलाफ ही होती है एफआईआर दर्ज: शिक्षक वर्ग-3 भर्ती में हुए पेपर लीक मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा के खिलाफ भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसको लेकर भी रामबाई ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि, जो सत्य बोलता है एफआईआर भी उसी के खिलाफ होती है. सरकार को पहले यह जांच कर लेना चाहिए था कि आखिर पेपर लीक कैसे हुआ और किसने किया, फिर एफआईआर करनी थी पर यहां पर तो उल्टा ही हुआ. जिसने इसका खुलासा किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.

भोपाल से बाहर शिवराज सरकार का कैबिनेट चिंतन शिविर; पढ़ें... पचमढ़ी मीटिंग का हिडन एजेंडा

अवैध शराब बिकी तो घसीट कर मारूंगी: मध्यप्रदेश में शराबबंदी और अवैध शराब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार राज्य सरकार को घेर रही है इस बीच अब पथरिया विधायक रामबाई ने भी अवैध शराब को लेकर मुहिम छेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए रामबाई ने कहा कि मेरी विधानसभा में भी अवैध शराब जोरों पर बिक रही है जिसको लेकर में जल्द ही मुहिम छेड़ने वाली हूं. इसी बीच अगर मुझे अवैध शराब बेचते हुए कोई मिल गया तो उसे घसीट कर मारुंगी, जरूरत पड़ी तो आग तक का उपयोग किया जाएगा.

हम सोचने वालों में से नहीं करने वालों में से हैं: 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी को लेकर विधायक रामबाई ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि दमोह विधानसभा ही नहीं बल्कि आसपास की विधानसभा की जनता भी चाह रही है कि वह उस विधानसभा से चुनाव लड़े, जल्द तय किया जाएगा कि किस विधानसभा से चुनाव लड़ना है. रामबाई ने यह भी कहा कि, अभी समय बहुत है चुनाव पास में आएगा तो सबको पता चल जाएगा कि कहां से चुनाव लड़ रही हैं.

जबलपुर। अपने तेजतर्रार सियासी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पथरिया विधायक रामबाई ने शिवराज कैबिनेट की पचमढ़ी में हुई बैठक पर सवाल खड़े किए हैं, जबलपुर में निजी काम से आई विधायक रामबाई ने कहा कि, यह सरकार की अपनी सोच है कि उन्हें बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन में करना है या फिर विदेश में, हालांकि मंत्रालय कैबिनेट बैठक करने के लिए है जहां पर सारी सुख सुविधाएं हैं, उसके बाद भी हिल स्टेशन में बैठक हुई है तो ये वो जाने. रामबाई ने कहा कि अगर सरकार मंत्रालय में बैठक करती तो जो पैसा पचमढ़ी में खर्च हुआ है वह वहां खर्च ना होकर जनता की सेवा में होता, विधायक रामबाई ने यह भी कहा कि कैबिनेट बैठक के बहाने शिवराज के मंत्रियों ने एक पंथ दो काज किया है, एक तो उनकी बैठक भी हो गई दूसरा होली का एन्जॉय भी हो गया. (Rambai reaction on Pachmarhi Chintan Shivir)

पचमढ़ी चिंतन शिविर पर रामबाई का रिएक्शन

जो सत्य बोलता है उसके खिलाफ ही होती है एफआईआर दर्ज: शिक्षक वर्ग-3 भर्ती में हुए पेपर लीक मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा के खिलाफ भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसको लेकर भी रामबाई ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि, जो सत्य बोलता है एफआईआर भी उसी के खिलाफ होती है. सरकार को पहले यह जांच कर लेना चाहिए था कि आखिर पेपर लीक कैसे हुआ और किसने किया, फिर एफआईआर करनी थी पर यहां पर तो उल्टा ही हुआ. जिसने इसका खुलासा किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.

भोपाल से बाहर शिवराज सरकार का कैबिनेट चिंतन शिविर; पढ़ें... पचमढ़ी मीटिंग का हिडन एजेंडा

अवैध शराब बिकी तो घसीट कर मारूंगी: मध्यप्रदेश में शराबबंदी और अवैध शराब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार राज्य सरकार को घेर रही है इस बीच अब पथरिया विधायक रामबाई ने भी अवैध शराब को लेकर मुहिम छेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए रामबाई ने कहा कि मेरी विधानसभा में भी अवैध शराब जोरों पर बिक रही है जिसको लेकर में जल्द ही मुहिम छेड़ने वाली हूं. इसी बीच अगर मुझे अवैध शराब बेचते हुए कोई मिल गया तो उसे घसीट कर मारुंगी, जरूरत पड़ी तो आग तक का उपयोग किया जाएगा.

हम सोचने वालों में से नहीं करने वालों में से हैं: 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी को लेकर विधायक रामबाई ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि दमोह विधानसभा ही नहीं बल्कि आसपास की विधानसभा की जनता भी चाह रही है कि वह उस विधानसभा से चुनाव लड़े, जल्द तय किया जाएगा कि किस विधानसभा से चुनाव लड़ना है. रामबाई ने यह भी कहा कि, अभी समय बहुत है चुनाव पास में आएगा तो सबको पता चल जाएगा कि कहां से चुनाव लड़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.