भोपाल। राजधानी के बैरसिया की झिकरिया खुर्द पंचायत के सरपंच को पीएम मोदी ने पत्र लिखकर बधाई दी है. क्योंकि झिकरिया के सरपंच अमानउल्लाह ने अपने प्रयासों से पंचायत को खुले में शौच मुक्त यानि (ODF) बनाया है. अमानउल्लाह के इस प्रयास के लिए पीएम मोदी ने पत्र लिखकर सराहना की और बधाई दी है. साथ पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा भी दी है.
अमानउल्लाह स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने प्रयासों से पूरे पंचायत में 3 सौ के करीब शौचालय बनवाये हैं. यहीं वजह है कि गावों के लोग खुले में शौच के लिए नहीं जाते हैं. लिहाजा अब झिकरिया को (ODF) घोषित कर दिया गया है. पीएम के पत्र पर अमानउल्लाह ने उनका धन्यवाद किया है.