ETV Bharat / city

पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का अपनी ही सरकार से सवाल, कहा- किसानों के पास जहर खाने को पैसा नहीं, क्यों काट रहे उनकी बिजली? - किसानों पर बृजेंद्र सिंह यादव का बयान

मध्य प्रदेश में गांवों में किसानों की बिजली काटी जा रही है. इस पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक बयान सामने आया. उन्होंने एक बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर से कहा कि उनके पास जहर खाने तक को पैसा नहीं है. इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (PHE Minister Brijendra Singh Yadav) (Brijendra Singh Yadav statement on farmers)

Brijendra Singh Yadav statement on farmers
किसानों पर बृजेंद्र सिंह यादव का बयान
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 1:18 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र यादव का अपनी ही सरकार के प्रति बेतुका बयान सामने आया है. बृजेन्द्र सिंह यादव ने अपने साथी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने किसानों की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि- "उनके पास जहर खाने के लिए भी पैसा नहीं है". दरअसल, अशोक नगर में एक सरकारी बैठक चल रही थी, इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव दोनों शामिल हुए थे, इसके अलावा बिजली कंपनियों के अधिकारी भी थे.

किसानों पर बृजेंद्र सिंह यादव का बयान

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- फसल बीमा राशि के नाम पर ठगे जा रहे हैं किसान

पीएचई मंत्री को आया गुस्सा

बैठक में ये मुद्दा सामने आया कि प्रदेश के गांवों में किसानों की बिजली काटी जा रही है, जबकि अभी स्कूलों की परीक्षाएं चल रही हैं. इस पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारी पर गुस्सा निकाला. यादव ने कहा कि- "पिछली फसल में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं और उनके पास जहर खाने को भी पैसा नहीं हैं.आने वाली फसल बहुत अच्छी आ रही है किसान सारा बिल दे देंगे, इसलिए अभी बिजली नहीं काटी जाए".

  • मध्यप्रदेश के एक मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव , दूसरे मंत्री प्रद्यूमन तोमर की उपस्थिति में कह रहे है कि “आज की तारीख़ में यह कंडीशन है कि किसान के पास ज़हर खाने के लिये भी पैसे नही है क्योंकि उसकी फसल ओलावृष्टि, अतिवर्षा से ख़राब हो चुकी है “….. pic.twitter.com/OSmz7F3Pra

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडीओ को टैग कर हमला बोलते हुए कहा कि- "इससे ख़ुद ही शिवराज जी के 22 माह में किसानो के खाते में 1.72 लाख करोड़ डालने के दावे की हक़ीक़त समझी जा सकती है, मुआवज़े, फसल बीमा की राशि मिलने की वास्तविकता समझी जा सकती है…?"
(PHE Minister Brijendra Singh Yadav) (Brijendra Singh Yadav statement on farmers)

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र यादव का अपनी ही सरकार के प्रति बेतुका बयान सामने आया है. बृजेन्द्र सिंह यादव ने अपने साथी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने किसानों की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि- "उनके पास जहर खाने के लिए भी पैसा नहीं है". दरअसल, अशोक नगर में एक सरकारी बैठक चल रही थी, इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव दोनों शामिल हुए थे, इसके अलावा बिजली कंपनियों के अधिकारी भी थे.

किसानों पर बृजेंद्र सिंह यादव का बयान

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- फसल बीमा राशि के नाम पर ठगे जा रहे हैं किसान

पीएचई मंत्री को आया गुस्सा

बैठक में ये मुद्दा सामने आया कि प्रदेश के गांवों में किसानों की बिजली काटी जा रही है, जबकि अभी स्कूलों की परीक्षाएं चल रही हैं. इस पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारी पर गुस्सा निकाला. यादव ने कहा कि- "पिछली फसल में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं और उनके पास जहर खाने को भी पैसा नहीं हैं.आने वाली फसल बहुत अच्छी आ रही है किसान सारा बिल दे देंगे, इसलिए अभी बिजली नहीं काटी जाए".

  • मध्यप्रदेश के एक मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव , दूसरे मंत्री प्रद्यूमन तोमर की उपस्थिति में कह रहे है कि “आज की तारीख़ में यह कंडीशन है कि किसान के पास ज़हर खाने के लिये भी पैसे नही है क्योंकि उसकी फसल ओलावृष्टि, अतिवर्षा से ख़राब हो चुकी है “….. pic.twitter.com/OSmz7F3Pra

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडीओ को टैग कर हमला बोलते हुए कहा कि- "इससे ख़ुद ही शिवराज जी के 22 माह में किसानो के खाते में 1.72 लाख करोड़ डालने के दावे की हक़ीक़त समझी जा सकती है, मुआवज़े, फसल बीमा की राशि मिलने की वास्तविकता समझी जा सकती है…?"
(PHE Minister Brijendra Singh Yadav) (Brijendra Singh Yadav statement on farmers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.