भोपाल। नर्सों और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में अधिकारियों ने कोर्ट की बात सामने रखते हुए नर्सों से 2 दिन का समय और मांगा है. डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन से चर्चा करने पहुंची नर्सों और उनके बीच 2 घंटे बातचीत चली. जिसके बाद यह नतीजा निकला कि जब कोर्ट ने 2 दिन का समय दिया है, तो 2 दिन के बाद ही बातचीत पर कर फैसला निकाला जाएगा. इधर नर्सें अभी भी हड़ताल पर हैं. उनका कहना है लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वह अपनी हड़ताल वापस लेंगी.
नर्सेज और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता विफल रही
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंत्री विश्वास सारंग के कहने पर नर्सेज को मिलने बुलाया था. सोमवार दोपहर बाद हुई इस चर्चा में डायरेक्टर आफ मेडिकल एजुकेशन के साथ ही नर्स और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. लेकिन इसके पहले जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा अपनी अगली सुनवाई 2 दिन बाद करने के चलते डीएमई ने भी 2 दिन का समय लेते हुए नर्सों को बातचीत के लिए 2 दिन बाद फिर बुलाया है. इधर नर्सों का कहना है कि भले ही बातचीत 2 दिन बाद हो. ऐसे में वह हड़ताल वापस नहीं लेंगी. हड़ताल निरंतर जारी है
नर्सों की हड़ताल के खिलाफ HC में याचिका दायर, 7 जुलाई को सुनवाई
प्रदेशव्यापी नर्सिंग हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से हाईकोर्ट को बताया गया कि 50 प्रतिशत नर्सें काम पर लौट आई हैं, जबकि 50 प्रतिशत नर्सें अब भी बची हड़ताल पर हैं, नर्सों को वापस काम पर लौटने के लिए उनके एसोसिएशन से बातचीत जारी है.
ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर नर्सों की हड़ताल जारी, PPE KIT पहनकर किया प्रदर्शन
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस वी के शुक्ला की युगलपीठ ने नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर अगली सुनवाई में वर्चुअल रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं, याचिका पर अगली सुनवाई 7 जुलाई को निर्धारित की गयी है.