ETV Bharat / city

एमपी में 25 मई से लगेगा नौतपा, प्रचंड गर्मी की चेतावनी, पारा पार करेगा 45 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग ने इस बार नौतपा में भीषण गर्मी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पारा 45 डिग्री के ऊपर जाएगा. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाता है और ये नौ दिन भीषण गर्मी वाले होते है. इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा. (MP Nautapa from 25 May)(MP weather Update)

MP weather Update temperature to cross 45 degree Celsius in Nautapa
एमपी में 25 मई से लगेगा नौतपा,
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:58 AM IST

भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी भोपाल में ही अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच चुका है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही शुरू होने वाले नौतपा में नौ दिन भयंकर गर्मी पड़ेगी. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का ताप सबसे प्रचंड होता है जिसके कारण पारा बहुत बढ़ जाता है और जबर्दस्त लू चलती है. यही कारण है कि इसी अवधि में लू लगने से सर्वाधिक जानें भी जाती हैं.

क्या है नौतपा और क्यों होती इन दिनों अधिक गर्मी : हिंदू पंचांग का तीसरा माह ज्येष्ठ 17 मई से प्रारंभ हो रहा है. इस बार यह माह 14 जून तक रहेगा. ज्येष्ठ मास में ही सूर्य देवता रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और यहां वे करीब 15 दिन रहते हैं. इन 15 दिनों के शुरुआती 9 दिनों की अवधि नौतपा के रूप में जानी जाती हैं जोकि सर्वाधिक गरम दिन माने जाते हैं.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश के आसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत लू की संभावना

25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा: पंचांग के अनुसार इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा और 2 जून तक रहेगा. पंचांगों और ज्योतिषाचार्य के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि बुधवार 25 मई को दोपहर में सूर्य रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. उस समय सूर्य का वृषभ राशि में बुध ग्रह के साथ योग बनेगा. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा माना जाता है, लेकिन इस नक्षत्र में सूर्य सबसे प्रचंड रहता है. यही कारण है कि इन 9 दिनों में गर्मी की अधिकता रहती है. ऐसा भी माना जाता है कि अगर नौतपा में गर्मी अधिक पड़ती है, तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनती हैं.

MP weather Update temperature to cross 45 degree Celsius in Nautapa
लू का दौर जारी रहेगा,पारा पार करेगा 45 डिग्री सेल्सियस

12 से 14 मई के बीच बादलों का रहेगा प्रदेश पर डेरा: 11 मई से पाकिस्तान से हवाएं फिर आना शुरू हो जाएगी. वहीं, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिलने से 12 मई से 14 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने की संभावना है. इससे तापमान में कुछ राहत मिलेगी उसके बाद 15 मई से फिर तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा.

लू का दौर जारी रहेगा: रविवार से ग्वालियर चंबल के साथ बुंदेलखंड में तापमान में वृद्धि हो गई है. 10 और 11 मई से इन इलाकों में फिर से लू का प्रकोप जारी हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग कह रहा है 15 तारीख तक बादल तो जाएंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है.(MP weather report )(MP Nautapa from 25 May)(MP weather Update)

भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी भोपाल में ही अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच चुका है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही शुरू होने वाले नौतपा में नौ दिन भयंकर गर्मी पड़ेगी. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का ताप सबसे प्रचंड होता है जिसके कारण पारा बहुत बढ़ जाता है और जबर्दस्त लू चलती है. यही कारण है कि इसी अवधि में लू लगने से सर्वाधिक जानें भी जाती हैं.

क्या है नौतपा और क्यों होती इन दिनों अधिक गर्मी : हिंदू पंचांग का तीसरा माह ज्येष्ठ 17 मई से प्रारंभ हो रहा है. इस बार यह माह 14 जून तक रहेगा. ज्येष्ठ मास में ही सूर्य देवता रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और यहां वे करीब 15 दिन रहते हैं. इन 15 दिनों के शुरुआती 9 दिनों की अवधि नौतपा के रूप में जानी जाती हैं जोकि सर्वाधिक गरम दिन माने जाते हैं.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश के आसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत लू की संभावना

25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा: पंचांग के अनुसार इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा और 2 जून तक रहेगा. पंचांगों और ज्योतिषाचार्य के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि बुधवार 25 मई को दोपहर में सूर्य रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. उस समय सूर्य का वृषभ राशि में बुध ग्रह के साथ योग बनेगा. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा माना जाता है, लेकिन इस नक्षत्र में सूर्य सबसे प्रचंड रहता है. यही कारण है कि इन 9 दिनों में गर्मी की अधिकता रहती है. ऐसा भी माना जाता है कि अगर नौतपा में गर्मी अधिक पड़ती है, तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनती हैं.

MP weather Update temperature to cross 45 degree Celsius in Nautapa
लू का दौर जारी रहेगा,पारा पार करेगा 45 डिग्री सेल्सियस

12 से 14 मई के बीच बादलों का रहेगा प्रदेश पर डेरा: 11 मई से पाकिस्तान से हवाएं फिर आना शुरू हो जाएगी. वहीं, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिलने से 12 मई से 14 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने की संभावना है. इससे तापमान में कुछ राहत मिलेगी उसके बाद 15 मई से फिर तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा.

लू का दौर जारी रहेगा: रविवार से ग्वालियर चंबल के साथ बुंदेलखंड में तापमान में वृद्धि हो गई है. 10 और 11 मई से इन इलाकों में फिर से लू का प्रकोप जारी हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग कह रहा है 15 तारीख तक बादल तो जाएंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है.(MP weather report )(MP Nautapa from 25 May)(MP weather Update)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.